सीवान : महाराजगंज थाना क्षेत्र के मोहनबाजार स्थित जनता नर्सिग होम में बीती रात्रि इनौली गांव की एक महिला छोला छाप डॉक्टर के ऑपरेशन के दौरान काल के गालु में समा गयी. महिला इनौली गांव निवासी मोहम्मद रजा मियां के पुत्र अख्तर अली की पत्नी बतायी जा रही है. घटना के बाद अस्पताल में हंगामा मचा हुआ है और ऑपरेशन में शामिल चिकित्सक अस्पताल छोड़ कर फरार हैं.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इनौली गांव निवासी मोहम्मद रजा मियां के पुत्र अख्तर अली ने अपनी बेगम 40 वर्षीया जाहिरा खातून को सोमवार की शाम नर्सिग होम के चिकित्सक की सलाह पर अस्पताल में भरती कराया. चर्चाओं की मानें तो महिला अपेंडिक्स की बीमारी से परेशान थी और उसे ऑपरेशन की दरकार थी. बताते हैं कि महिला को सोमवार को चिकित्सक द्वारा भरती किया गया और रात में उसका ऑपरेशन प्रारंभ किया.
बताते हैं कि ऑपरेशन के दौरान ही महिला ने दम तोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत ऑपरेशन में शामिल चिकित्सक द्वारा की गयी लापरवाही के कारण हुई है. इस संबंध में महाराजगंज थानाप्रभारी नितेंद्र कुमार ने कहा कि महिला जाहिरा खातून अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराने गयी थी.
इलाज के दौरान मौत के मामले में नर्सिग होम के संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. समाचार प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. नर्सिग होम के चिकित्सक फरार बताये जा रहे हैं.
* महाराजगंज अनुमंडल के मोहनबाजार स्थित जनता नर्सिंग होम का है मामला
* अपेन्डिक्स के ऑपरेशन के लिए परिजनों ने किया था भरती
* चिकित्सक फरार, नर्सिग होम के संचालक पर प्राथमिकी दर्ज