22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों की धड़कनें हुईं तेज

सीवान : मैट्रिक की परीक्षा दे चुके परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हुआ और बुधवार को बिहार परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम प्रकाशित किया जायेगा. गौरतलब हो कि जिले व महाराजगंज अनुमंडल के लगभग 67 हजार तीन सौ 42 छात्र-छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे. ये परीक्षार्थी अपने परिणाम को लेकर […]

सीवान : मैट्रिक की परीक्षा दे चुके परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हुआ और बुधवार को बिहार परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम प्रकाशित किया जायेगा. गौरतलब हो कि जिले व महाराजगंज अनुमंडल के लगभग 67 हजार तीन सौ 42 छात्र-छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे.

ये परीक्षार्थी अपने परिणाम को लेकर टेंशन में थे, कि कब तक रिजल्ट आयेगा. लेकिन पुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बिहार परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा. रिजल्ट प्रकाशित होने को लेकर परीक्षार्थियों में धड़कनें बढ़ गयी हैं और परीक्षार्थी अपने रिजल्ट को लेकर काफी टेंशन में दिखे.

वहीं दूसरी ओर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा का परिणाम बुधवार को प्रकाशित करने की सूचना मिलते ही मंगलवार को परीक्षार्थियों को हुजूम बड़ी संख्या में मंदिरों में उमड़ा. वहीं कई परीक्षार्थी कई टोटके अपनाते दिखे व बाबाओं व हाकिमों के पास अपना परीक्षा फल जानने को लेकर पहुंचे. इसको लेकर बाबाओं व हाकिमों का भी दिन ठीक-ठाक रहा और उन्होंने अच्छी-खासी राशि वसूल ली. कई छात्र तो परीक्षाफल को लेकर व्रत रख रहे हैं, ताकि उनका अंक अच्छा आये.

* मैट्रिक का रिजल्ट आज होगा प्रकाशित
* बाबाओं के पास हाथ दिखाने पहुंचे परीक्षार्थी
* मंगलवार को हनुमान मंदिर व दुर्गा मंदिर में उमड़े परीक्षार्थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें