आंदर : आंदर थाना के पीछे लाल कोठी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान प्रसूता की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए जमकर बवाल काटा था. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों ने समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने मृतक के सास के आवेदन पर डॉ सुप्रिया कुमारी, उनके पिता व आशा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला डॉक्टर के पिता को गिरफ्तार कर लिया.
डॉक्टर व आशा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. बताया जाता है कि एमएच नगर थाना क्षेत्र के पियाउर गांव निवासी राजेश चौहान अपनी पत्नी सरोज देवी को प्रसव पीड़ा होने पर बुधवार को आंदर स्थित डॉ सुप्रिया कुमारी के नर्सिंग होम में भर्ती कराया. इसके बाद डॉ ने मरीज का चेकअप करने के बाद ऑपरेशन करने की बात कही. परिजनों की सहमति के बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन शुरू किया. जिसके बाद मरीज का रक्त स्त्राव रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था. यह देख महिला चिकित्सक ने आनन-फानन में प्रसूता को रेफर करने का प्रयास किया परंतु तभी महिला ने दम तोड़ दिया.
महिला की मौत की सूचना के बाद परिजन आक्रोशित हो गये. महिला चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.