भगवानपुर हाट : प्रखंड के सोंधानी गांव के मीरा टोले में शंभु यादव एवं बुन्नी लाल यादव के परिवार में डायरिया फैलने से चार लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये. आक्रांत लोगों में से एक का इलाज छपरा में, एक का बनियापुर में तथा दो का भगवानपुर पीएचसी में चल रहा है . मंगलवार के सुबह से तबीयत खराब होने पर स्थानीय डॉक्टर से इलाज के उपरांत नहीं ठीक होने पर रात्रि में छपरा एक निजी चिकित्सक के नर्सिंग होम में विशाल कुमार पिता शंभु यादव का इलाज चल रहा है
जबकि उसके बड़े भाई धीरज कुमार का इलाज बनियापुर में निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं, बुधवार को दिन में गुड्डी कुमारी पिता बुन्नी लाल यादव एवं उसकी मां गीता देवी की तबीयत खराब होने पर उन्हें भगवानपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां पर उन लोगों का इलाज चल रहा है. डायरिया फैलने की खबर पाते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार प्रभावित लोगों के घरों का दौरा कर बाकी लोगों को डायरिया के रोकथाम के लिए आवश्यक दवा का वितरण किया.