15 जुलाई की रात में अज्ञात चोरों ने दिया था घटना को अंजाम
Advertisement
चोरी के पांच दिन बाद मंदिर के पीछे खेत से बरामद हुई अष्टधातु की मूर्ति
15 जुलाई की रात में अज्ञात चोरों ने दिया था घटना को अंजाम सीता, लक्ष्मण व हनुमान की प्रतिमा छोड़ श्रीराम की चोरी हुई थी मूर्ति पुलिस की छापेमारी देख चोरों ने मूर्ति को मठ के पीछे लाकर छोड़ा रघुनाथपुर : रघुनाथपुर के नवादा गांव के श्रीराम जानकी मठिया से बीते दिनों तीन करोड़ की […]
सीता, लक्ष्मण व हनुमान की प्रतिमा छोड़ श्रीराम की चोरी हुई थी मूर्ति
पुलिस की छापेमारी देख चोरों ने मूर्ति को मठ के पीछे लाकर छोड़ा
रघुनाथपुर : रघुनाथपुर के नवादा गांव के श्रीराम जानकी मठिया से बीते दिनों तीन करोड़ की अष्टधातु की श्रीराम की चोरी गयी प्रतिमा शुक्रवार को सुबह मठिया के पीछे एक खेत में मिली. पुलिसिया दबाव में चोरों ने मूर्ति को वहां फेंक कर फरार हो गये. मूर्ति मिल जाने के बाद जहां पुलिस ने राहत की सांस ली. वहीं ग्रामीणों में हर्ष का माहौल कायम है. मठिया के पुजारी महंत शशिभूषण दास के मुताबिक शुक्रवार को अहले सुबह जब वह शौच के लिए मठिया के पीछे जा रहे थे तो खेत में बने पगडंडी पर मठिया से चोरी गयी मूर्ति देख कर चौक गये.
मठ में रहने वाले अपने शिष्य को मूर्ति की देखरेख करने का जिम्मा देकर चले गये. इधर देखते ही देखते मूर्ति मिलने की खबर जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. नवादा ही नहीं आसपास के गांव के लोग मूर्ति को देखने के लिए उमड़ पड़े. इसके बाद महंत ने प्रशासन को सूचित किया. सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने दलबल के साथ नवादा गांव के मठिया पर पहुंचे. मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया और थाना पर चले आये. थानाध्यक्ष ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के पश्चात मूर्ति मुखिया को सौंप दी जायेगी.
बताया जाता है कि मूर्ति का वजन लगभग 10 किलो के आसपास होगा. ज्ञात हो कि पिछले 14 जुलाई को देर रात किसी अज्ञात चोर ने मठिया के पीछे से एक पेड़ के सहारे अंदर प्रवेश कर मठिया में बने पूजा के स्थान से सिर्फ श्री राम के प्रतिमा को ही चुरा कर ले गया था, जबकि वहां रखें अन्य दो मूर्तियों को हाथ तक नहीं लगाया था. 15 जुलाई को मठिया से मूर्ति चोरी होने की खबर मिलते मठिया पर लोग पहुंचने लगे और घटना की जानकारी देने लगे इस मामले में मठिया के पुजारी ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस ने मूर्ति की छानबीन में लग गयी.
ग्रामीण भी अपने स्तर से मूर्ति की कर रहे थे खोजबीन
वहीं दूसरी ओर स्थानीय ग्रामीणों ने अपने स्तर से मूर्ति की खोजबीन में लगे हुए थे. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस और स्थानीय लोगों की सक्रियता देख चोर डर गया होगा और मूर्ति को मठ के पीछे रख कर गया होगा. मठिया से चोरी गयी मूर्ति भले ही शुक्रवार को मठिया के पीछे से बरामद हो गयी पर स्थानीय लोगों में यह जानने की उत्सुकता और भी ज्यादा प्रबल हो गयी है कि इस प्रकार के घटना को अंजाम देने वाला हो सकता है, क्योंकि गांव के बुजुर्गों की माने तो नवादा गांव में इस प्रकार की घटना पहले कभी भी नहीं हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement