18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हसनपुरा : अपराधियों ने लूटे पांच लाख रुपये

हसनपुरा : घर में आयोजित होने वाली शादी के लिए बैंक से पैसा निकाल घर लौट रहे एक व्यक्ति से एमएच नगर थाना के हसनपुरा बड़ी बाजार के समीप दिन दहाड़े अपराधियों ने पांच लाख रुपये लूट लिये. इसके बाद आसानी से फरार हो गये. उक्त व्यक्ति सोमवार की दोपहर एचडीएफसी बैंक से पांच लाख […]

हसनपुरा : घर में आयोजित होने वाली शादी के लिए बैंक से पैसा निकाल घर लौट रहे एक व्यक्ति से एमएच नगर थाना के हसनपुरा बड़ी बाजार के समीप दिन दहाड़े अपराधियों ने पांच लाख रुपये लूट लिये. इसके बाद आसानी से फरार हो गये.
उक्त व्यक्ति सोमवार की दोपहर एचडीएफसी बैंक से पांच लाख रुपये निकाल कर घर लौट रहा था. वह चार दिन पहले ही विदेश से घर लौटा था. अपनी गाढ़ी कमाई गंवाने के बाद उक्त व्यक्ति के मुंह से आवाज तक नहीं निकलरही थी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि हसनपुरा निवासी जमशेद अहसन पिता शेख कुल्लु सीवान एचडीएफसी बैंक से पांच लाख रुपये निकासी कर अपने निजी बोलेरो वाहन से घर वापस आ रहे थे. अभी वह हसनपुरा बस स्टैंड समीप अपने मार्केट के निकट बोलेरो खड़ा कर पैदल ही जा रहे थे. दुकान से घर की दूरी तकरीबन पांच-छह सौ मीटर है.
तभी हसनपुरा बड़ी बाजार के ढेबर की दुकान के समीप एक पल्सर पर सवार दो अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग छिन कर फरार हो गये. घटना के पश्चात स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल की. वहीं पीड़ित जमशेद अहसन ने स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत का माहौल कायम है.
बताया जाता है कि जमशेद विदेश से चार दिन पहले लौटे थे और उनके घर किसी लड़की की शादी के लिए रुपये निकासी करने गये थे. वहीं इस घटना से हसनपुरा बाजार में दहशत है. हसनपुरा बाजार में बार-बार हो रही लूट की घटना से लोग काफी परेशान है और दहशत में है . इस के पहले दो माह पहले इसी बाजार में निजामपुर निवासी की 50 हजार लूट होने से बाल बाल बचा था. इस तरह की घटना से सभी लोग दहशत में हैं.
बार-बार हो रही लूट की घटनाओं से लोगों में दहशत
एमएच नगर थाना क्षेत्र में बार-बार हो रही लूट की घटनाओं से लोग काफी दहशत में है. दो माह पूर्व इसी बाजार में निजामपुर निवासी की 40 हजार रुपये की लूट होने से बाल-बाल बची थी.
पांच-छह माह पूर्व उसरी आंदर रोड माई राम के मठिया के समीप अपराधियों ने सीएसपी कर्मी से हथियार के बल पर दो लाख पांच हजार की लूट की घटना का अंजाम दिया था. वही इसी सीएसपी कर्मी से दो माह पूर्व पेट्रोल पंप के निकट अपराधियों ने दो लाख की लूट की घटना का अंजाम दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें