31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुटेरों को बाइक नहीं दी, तो मार दिया चाकू, एक की मौत, एक जख्मी

आमस : गया जिले के आमस थाना क्षेत्र स्थित तिलैया पइन के पास गुरुवार की रात लुटेरों ने दो व्यवसायियों को चाकू मार कर उनकी बाइक व मोबाइल छीन कर फरार हो गये. बाद में दोनों घायल व्यवसायियों को अनुग्रह नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक ने दम तोड़ दिया. दूसरे घायल की […]

आमस : गया जिले के आमस थाना क्षेत्र स्थित तिलैया पइन के पास गुरुवार की रात लुटेरों ने दो व्यवसायियों को चाकू मार कर उनकी बाइक व मोबाइल छीन कर फरार हो गये. बाद में दोनों घायल व्यवसायियों को अनुग्रह नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक ने दम तोड़ दिया. दूसरे घायल की हालत भी गंभीर बनी हुई है.

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, गुरुआ थाने के चक जलपा गांव निवासी 22 वर्षीय कौशल कुमार व 23 वर्षीय श्रीकांत
लुटेरों को बाइक…
चौरसिया चंडीस्थान बाजार में दुकान चलाते थे. कौशल कुमार श्वेता मेडिकल हॉल व श्रीकांत चौरसिया यूनिक जेनरल स्टोर चलाते थे. गुरुवार की रात दोनों अपनी दुकानें बंद कर एक ही बाइक (ग्लेमर बाइक जेएच 10 एडब्लयू 7686) से घर के लिये निकले. दोनों जैसे ही तिलैया पइन के पास पहुंचे, तो पीछे से एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने उनका रास्ता रोक लिया और जबर्दस्ती बाइक छीनने लगे. दोनों दुकानदारों ने बाइक नहीं दी, तो लुटेरों ने चाकू से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया.
इसके बाद लुटेरे बाइक और कौशल का मोबाइल लेकर भाग गये. घटना के कुछ देर के बाद उस रास्ते से गुजर रहे चक जलपा गांव के रहनेवाले कलेंद्र चौरसिया को देख कर कौशल ने आवाज लगायी. इसके बाद कलेंद्र चौरसिया ने गांव में सूचना दी. सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग पहुंच गये और तुरंत दोनों को लेकर गया स्थित अनुग्रह नारायण अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान श्रीकांत चौरसिया की मौत हो गयी. कौशल कुमार का अस्पताल में उपचार चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
चंडीस्थान बाजार की दुकानें रहीं बंद
व्यवसायी की हत्या की सूचना शुक्रवार की सुबह जब चंडीस्थान पहुंची, तो लोग आक्रोशित हो गये और देखते-ही-देखते सभी दुकानें बंद हो गयीं. दोपहर तक छोटी-बड़ी सभी दुकानें बंद रहीं. दुकान बंद कर दुकानदार एक जगह पर बैठ कर हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. आमस थानाध्यक्ष लाल बहादुर यादव व पुलिस इंस्पेक्टर अरुण सिंह बाजार की दुकानें बंद होने की सूचना पर चंडीस्थान पहुंचे और दुकान खुलवाने का प्रयास किया. दुकानदार थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर के आश्वासन पर दुकान खोलने को तैयार नहीं हुए. अंत में शेरघाटी डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा पहुंचे और उन्होंने वादा किया कि जल्द ही कातिलों की गिरफ्तारी होगी. इसके बाद लोग शांत हुए. हालांकि बाजार दिनभर बंद रहा.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
आमस थानाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने बताया कि हत्या के मामले में तीन अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हुलिया के आधार पर अपराधियों को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
आमस थाना क्षेत्र के तिलैया पइन के पास की घटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें