हसनपुरा : पिछले दिनों एमएच नगर थाना के गोपी पतियांव में हुई डकैती मामले में पुलिस ने दो डकैतों को गिरफ्तार कर डकैती मामले का उद्भेदन कर दिया.पुलिस ने इसी थाना के जलालपुर गांव में बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो डकैतों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक डकैत चैनपुर ओपी के भदौर गांव के जब्बार नट तथा दूसरा चैनपुर के मुमताज नट शामिल है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों डकैत अपने किसी बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देने की नीयत से अपने समधी के यहां ठहरे थे. गहन पूछताछ के दौरान उक्त गिरफ्तार दोनों डकैतों ने पिछले माह गोपी पतियांव में हुई डकैती मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों डकैतों पर अन्य थानों में भी दर्जनों चोरी व डकैती के मामले में दर्ज है. दोनों गिरफ्तार डकैतों को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. आपको बता दें कि पिछले. 18 मई को आठ की.
संख्या में हथियारबंद डकैतों ने रामाशंकर सिंह पिता इंदरदेव पटेल के घर धावा बोलकर लाखों की डकैती की घटना का अंजाम दिया था. डकैतों ने अपने को ग्रामीणों के बीच घिरते देख किये गये फायरिंग में चार ग्रामीण भी घायल हो गये थे. जिसका इलाज सीवान कराया गया था. वही डकैतों को गिरफ्तार करने के लिये घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम पहुंच कर जांच पड़ताल किया था.