मैरवा : ईद के दिन मिस्करही मुहल्ले के वार्ड नंबर सात में रोजेदार पति-पत्नी व नाती की मौत हो गयी. वहीं, परिवार के सात सदस्य गंभीर रूप से बीमार हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों की मानें तो पानी पीने के बाद सभी बीमार पड़े. चिकित्सक मौत का कारण फूड प्वाइजनिंग मान रहे हैं. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद मुहल्ले में मातम पसर गया है.
मृतकों में इस्राफिल मियां, उनकी पत्नी अकबरी खातून व वाराणसी आदमपुर निवासी कलाम अहमद का पुत्र अब्बूतल्हा शामिल है. वहीं, बीमार लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. इसमें मृतक की विवाहिता बेटी बरपलिया निवासी मैन्नूद्दीन अंसारी की पत्नी नइमा खातून, उसका पुत्र समीर व पुत्री शब्बू, वाराणसी के आदमपुर निवासी कलाम अहमद की पत्नी रोबीना खातून, लालगंज के सैयद इमाम की पत्नी बेबी इमाम व उसका पुत्र साहिल इमाम, इस्राफिल का पुत्र अहमद उर्फ अरमान अली की हालत गंभीर बनी हुई है.