21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप की बैठक में पार्षदों का हंगामा

योजनाओं की प्रोसीडिंग घर पर लिखकर धांधली का लगाया आरोप दो अक्तूबर तक नगर क्षेत्र को किया जायेगा प्लास्टिक मुक्त बरसात को देखते हुए मुख्य नाले की सफाई को लेकर हुई चर्चा सीवान : शनिवार को नगर पर्षद के सभागार में नप की हुई बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ. बैठक की अध्यक्षता सभापति सिंधु […]

योजनाओं की प्रोसीडिंग घर पर लिखकर धांधली का लगाया आरोप

दो अक्तूबर तक नगर क्षेत्र को किया जायेगा प्लास्टिक मुक्त
बरसात को देखते हुए मुख्य नाले की सफाई को लेकर हुई चर्चा
सीवान : शनिवार को नगर पर्षद के सभागार में नप की हुई बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ. बैठक की अध्यक्षता सभापति सिंधु सिंह कर रही थी. बैठक के दौरान जैसे ही योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति को लेकर चर्चा शुरू हुई वैसे ही वार्ड पार्षद सलीम सिद्धिकी व इरफान ने हंगामा करते हुए योजनाओं की प्रोसीडिंग बैठक में ही लिखने की मांग की. इनका आरोप था कि पिछले वर्ष प्रोसीडिंग घर पर लिखकर धांधली की गयी. साथ ही उन्होंने सभी 38 पार्षदों को बराबर-बराबर योजनाओं की प्रोसीडिंग लिखने का मुद्दा उठाया. सभापति सिंधु सिंह ने कहा कि बैठक के दौरान ही योजनाओं को लिखा जायेगा. जिसके बाद पार्षद शांत हुए.
बैठक में कई पार्षदों ने शहर में खराब पड़े सरकारी चापाकल बनाने की मांग की. जिस पर ईओ बसंत कुमार ने कहा कि पर्षद चापाकल बनवाकर उसका बिल देने की बात कही. मौके पर एमएलसी टुन्नाजी पांडे, रीता देवी, प्रियंका देवी, सोनी देवी, रंजना श्रीवास्तव, उदय कुमार वर्मा, जय प्रकाश गुप्ता, राजन शाह, सुनील कुमार, पवन कुमार, लाडली, गीता देवी, राज कुमार बांसफोर, सरोज देवी, शंभु शरण सिंह, अमित कुमार, मिनू देवी, मोजस्म प्रवीण व शायदा खातून मौजूद रहीं.
बरसात के पूर्व होगी सभी नालों की सफाई : बरसात को देखते हुए बैठक में मुख्य नालों की सफाई का निर्णय लिया गया. क्षतिग्रस्त स्लैब की मरम्मती भी होगी. बरसात के मौसम में जल जमाव की समस्या नहीं बने, इस पर विशेष ध्यान था. छोटा जेसीबी सहित अन्य उपकरण की खरीदारी पर भी चर्चा हुई. पार्षदों ने खराब पड़े हाईमास्ट लाइट का भी मुद्दा उठाया. वार्ड पार्षद लाडली ने कहा कि मेरे वार्ड में आज तक कोई नाला का कार्य नहीं हुआ है. जिससे जल निकासी नहीं हो रहा है.
प्लास्टिक मुक्त बनेगा शहर : बैठक में शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने पर चर्चा हुई. इसकी शुरुआत नगर पर्षद कार्यालय से होगी. ईओ ने कहा कि दो अक्तूबर तक नगर क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त कर दिया जायेगा. उन्होंने दुकानदारों से प्लास्टिक के थैले में समान नहीं देने की अपील की. विधान पर्षद सदस्य टुन्नाजी पांडे ने कहा कि सभी वार्ड में विकास कराया जायेगा. सभी को चापाकल देने की बात कही. पार्षद सलीम सिद्दीकी ने एमएलसी को पत्र देकर शहरी क्षेत्र में केरोसिन का वितरण नहीं होने की शिकायत की. बैठक के दौरान एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सभी पार्षदों ने सभापति सिंधु सिंह व उपसभापति बबलू साह को गुलदस्ता देकर बधाई दी.
7.74 करोड़ रुपये की दी गयी प्रशासनिक स्वीकृति
नप की बैठक के दौरान सभी वार्ड में विकास कार्य कराने के लिए दस-दस लाख रुपये की राशि दी गयी. इस संबंध में नप सभापति सिंधु सिंह ने बताया कि सात करोड़ 74 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है. इसके अलावा इस बोर्ड के कार्यकाल में एक वर्ष के दौरान नौ करोड़ 21 लाख रुपये की टेंडर निकाला गया है. जिससे विकास कार्य पूरे शहर में चल रहा है. सभापति ने कहा कि इसी तरह विकास की धारा बहती रहेगी. इसमें आप सबका सहयोग मिलना चाहिए.पूरे एक वर्ष के कार्यकाल में नगर परिषद द्वारा नगर के विकास के लिए किये गये कार्यों एवं उपलब्धियों को गिनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें