गंभीरता. देर रात औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे स्वास्थ्य मंत्री
Advertisement
अस्पताल में पेयजल संकट दूर करने का दिया निर्देश
गंभीरता. देर रात औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे स्वास्थ्य मंत्री सीवान : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बुधवार की रात नौ बजे सीवान सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आपात कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, आईसीयू, महिला वार्ड, नशा मुक्ति केंद्र तथा एसएनसीयू का विधिवत जांच किया. उन्होंने सिविल […]
सीवान : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बुधवार की रात नौ बजे सीवान सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आपात कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, आईसीयू, महिला वार्ड, नशा मुक्ति केंद्र तथा एसएनसीयू का विधिवत जांच किया. उन्होंने सिविल सर्जन को पेयजल की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया.
सिविल सर्जन डॉक्टर शिवचंद्र झा ने यक्ष्मा विभाग के जर्जर भवन को नये सिरे से बनवाने का अनुरोध किया. जांच के दौरान उन्होंने आपात कक्ष में मरीजों की सुविधा बढ़ाने, पंखों की संख्या और बढ़ाने का निर्देश दिया. महिला वार्ड तथा नशा मुक्ति केंद्र की व्यवस्था को देखकर काफी प्रसन्न हुए. सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड सेपरेटर मशीन लगाने तथा पुरुष वार्ड में मरीजों की सुविधा के लिए एसी लगाने के संबंध में अधिकारियों से बातचीत किया. सदर अस्पताल की पेयजल की समस्या को उन्होंने बड़े ही गंभीरता से लिया. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि यक्ष्मा विभाग का भवन मरम्मत लायक नहीं है. लोगों की मांग पर उन्होंने यक्ष्मा विभाग में डी आर टीबी सेंटर खोलने का
आश्वासन दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने कभी दो घंटे तक सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. मौके पर एसीएमओ डॉ प्रमोद कुमार पांडे, डॉ अनिल कुमार सिंह, उपाधीक्षक डॉ एम के आलम, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर, जितेंद्र स्वामी, राहुल तिवारी, संजय पांडे, राजेश श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित थे .
निरीक्षण के दौरान सभी विभागों की विधिवत जांच की
सदर अस्पताल में मरीजों की सुविधा बढ़ाने का दिया आश्वासन
सिविल सर्जन को दिया पेयजल की समस्या दूर करने का निर्देश
डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम के सदस्यों ने मंत्री को ब्लड बैंक की परेशानी दिखायी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement