31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसआई पर तानी पिस्तौल फिर बाइक से मारा धक्का

एसआई पर पिस्तौल भिड़ाने के दौरान पिस्तौल से निकला लोडेड मैगजीन सीवान : नगर थाने के फतेपुर बाइपास मोड़ के समीप सोमवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान नगर थाने के एसआई जितेंद्र कुमार अपराधी के ने पहले गोली का निशाना बनाना चाह मगर गोली नहीं चली तो बाइक से कुचलने का प्रयास िकया. यह […]

एसआई पर पिस्तौल भिड़ाने के दौरान पिस्तौल से निकला लोडेड मैगजीन

सीवान : नगर थाने के फतेपुर बाइपास मोड़ के समीप सोमवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान नगर थाने के एसआई जितेंद्र कुमार अपराधी के ने पहले गोली का निशाना बनाना चाह मगर गोली नहीं चली तो बाइक से कुचलने का प्रयास िकया. यह संयोग था कि जब अपराधी ने पुलिस पदाधिकारी पर गोली चलाने के मकसद से अपनी पिस्तौल निकाली. वैसे ही उसके पिस्तौल से लोडेड मैगजीन निकल कर सड़क पर गिर पड़ी तथा अपराधी अपनी जान बचाकर भाग निकला. हालांकि पुलिस ने उसकी मैरुन रंग की यामहा बाइक व लोडेड मैगजीन को बरामद कर थाने ले लायी घायल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार का रात में ही इलाज कराया गया.
नगर थाने के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार रात में ही कई जगहों पर छापेमारी कर घटना में संलिप्त अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. एसआई जितेंद्र कुमार ने बताया की मैं देर रात में गश्त को निकले था. तभी जैन स्विट्स के समीप पहुंचे थे कि एक बाइक पर एक युवक दूसरी दिशा से आता दिखा. युवक पर शक हुआ तो उन्होंने बाइक को रोकने का इशारा दिया. यह देख बाइक चालक ने बाइक की रफ्तार तेज कर दी. तब तक में सड़क पर आ गये था. यह देख बाइक पर सवार अपराधी ने उन्हें कुचलने की नियत से वाहन से धक्का मारते हुए भागने लगा. यह देख चोटिल होने के बाद एसआई ने पीछा करना चाहा तो उसने पास रखी पिस्टल तान दी. इसी बीच उसका मैग्जीन नीचे गिर गया. यह देख अपराधी कुछ दूर आगे बाइक खड़ी कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला. इसके बाद पुलिस ने बाइक व मैग्जीन को जब्त कर लिया. इधर मंगलवार को नगर थाने की पुलिस बरामद यामहा बाइक के आधार पर जिला परिवहन कार्यालय की सहयोग से अपराधी की पहचान में जुट गयी है. रात की घटना को लेकर नगर थाने की पुलिस मंगलवार की सुबह घटना स्थल का निरीक्षण किया. अपराधी जिस रास्ते पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हुआ. उसका भी पुलिस द्वारा मुआयना किया गया. नगर थाने के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी को मामूली चोट लगी है. उनका इलाज रात में ही सदर अस्पताल में कराया गया. उन्होंने बताया कि एसआई के बयान पर फरार अपराधी के विरुद्ध मामला दर्ज कर पहचान में पुलिस जुटी हुई है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें