गुठनी : बीडीओ आशुतोष कुमार द्वारा बेलौर पंचायत के आवास सहायक ओम नारायण प्रजापति को फोन पर गाली देने का ऑडियो वायरल हुआ है. आवास सहायक को गाली देने के साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज करने की भी धमकी दी है. बीडीओ और आवास सहायक के बीच हुए वार्ता का ऑडियो शोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामले में गर्माहट आ गयी और क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया. आवास सहायक ने बताया कि बीडीओ द्वारा सोमवार की शाम करीब 4 बजे मोबाइल पर मां-बहन की गाली दी और प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी दी गयी. यहीं नहीं जब मैं मंगलवार को साप्ताहिक बैठक में शामिल होने गया तो ऑफिस में बुलाकर मेरा कॉलर पकड़कर बीडीओ ने गालियां देते हुए थप्पड़ जड़ दिया.
Advertisement
बीडीओ ने दी आवास सहायक को गाली, ऑडियो वायरल
गुठनी : बीडीओ आशुतोष कुमार द्वारा बेलौर पंचायत के आवास सहायक ओम नारायण प्रजापति को फोन पर गाली देने का ऑडियो वायरल हुआ है. आवास सहायक को गाली देने के साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज करने की भी धमकी दी है. बीडीओ और आवास सहायक के बीच हुए वार्ता का ऑडियो शोशल मीडिया पर वायरल […]
मामला आवास आवंटन से जुड़ा है : आवास सहायक ने बताया कि लाभार्थी कुंडेसर गांव की शकुंतला देवी है, जिनका प्राथमिकता सूची में नाम अंकित है. आवास पर्यवेक्षक पप्पू कुमार राम द्वारा लाभार्थी के घर की जांच कर हमें आदेश दिया था. जिसके बाद मैंने लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन किया और पहली किस्त 40 हजार रुपया बैंक से निर्गत हुई है. लाभार्थी के मकान का कार्य भी प्रगति पर है. उसने आरोप लगाया कि बीडीओ दुर्भावना से ग्रसित होकर हमें हमेशा प्रताड़ित करते हैं. हालांकि मामले में उसने थानें में आवेदन नहीं दिया है.
इंदिरा आवास के आवंटन को लेकर अधिकारी और सहायक में िववाद
क्या कहते हैं बीडीओ
विभागीय ट्रेनिंग में जाने के बाद प्रभार में रहे दरौली बीडीओ द्वारा गलत तरीके से फाइल पर हस्ताक्षर कराकर लाभुक को इंदिरा आवास आवंटित कर दिया गया, जो गलत है. लाभुक शकुंतला देवी के पति मुंशी यादव का पक्का मकान है. जिस कारण उसे नहीं दिया जा सकता था. कार्रवाई के डर से आवास सहायक षड्यंत्र रच रहा है. मैने गाली नहीं दी है.
आशुतोष कुमार, बीडीओ
बोले लाभुक
मेरे पति की दो शादियां हुईं. मेरे पास मकान नहीं है. इंदिरा आवास की सही हकदार हूं, लेकिन कुछ बिचौलियों ने 20 हजार की रिश्वत मांगी और मैंने नहीं दी तो मेरा आवास रद्द करने की साजिश रची गयी है.
शकुंतला देवी, लाभुक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement