महाराजगंज : अनुमंडल मुख्यालय में राष्ट्रीयकृत बैंक कर्मियों के दो दिवसीय हड़ताल पर रहने से करीब दो से पांच करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. बैंक के बंद रहने के कारण लेन-देन का कार्य ठप रहा. इसके साथ ही शहर व ग्रामीण क्षेत्र में सभी एटीएम भी बंद रहा, जिससे लोगों को परेशानी हुई. ऑल […]
महाराजगंज : अनुमंडल मुख्यालय में राष्ट्रीयकृत बैंक कर्मियों के दो दिवसीय हड़ताल पर रहने से करीब दो से पांच करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. बैंक के बंद रहने के कारण लेन-देन का कार्य ठप रहा. इसके साथ ही शहर व ग्रामीण क्षेत्र में सभी एटीएम भी बंद रहा, जिससे लोगों को परेशानी हुई. ऑल इंडिया बैंक इंप्लायज एसोसिएशन के बैनर के तले वेतन वृद्धि की मांग को लेकर महाराजगंज अनुमंडल के सभी राष्ट्रीयकृत बैंक के कर्मियों द्वारा बुधवार से दो दिवसीय हड़ताल पर रहे.
विभिन्न यूनियन के केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर बैंक कर्मियों ने हड़ताल किया. इसके साथ ही बैंक कर्मियों का कहा था कि केंद्र सरकार ने पूर्व में कर्मियों को 15 फीसदी वेतन वृद्धि करने को लेकर समझौता किया था. लेकिन सरकार द्वारा कर्मियों का मात्र दो फीसदी वेतन वृद्धि किया जा रहा है.
हड़ताली बैंक कर्मियों ने केनरा बैंक के समीप से जुलूस निकालकर एसबीआइ मुख्य शाखा से होते हुए शहर के विभिन्न बैंक तक भ्रमण किया. इसके साथ ही सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. मौके पर विभिन्न बैंक कर्मी मौजूद थे.
क्या कहते हैं बैंक मैनेजर
बैंकों की दो दिनों की हड़ताल से पांच सौ करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है. दूसरे दिन एटीएम में राशि नहीं पड़ने से अधिकतर जवाब दे गये. हड़ताल समाप्ति के बाद आज से कारोबार अपने पुराने ट्रैक पर लौट जायेगा.
नरेंद्र कुमार, लीड बैंक के मैनेजर