जहानाबाद/सीवान : रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह जहानाबाद रेल थाने की पुलिस ने संदिग्ध हालत में छह महिलाओं को हिरासत में लिया. पकड़ी गयी महिलाएं सीवान जिला के हुसैनगंज गांव की निवासी है. जीआरपी ने सभी महिलाओं को आरपीएफ के हवाले कर दिया है. हिरासत में ली गयी महिलाओं ने सलमा खातून, सोनी खातून, शहीना खातून, नुसावा खातून, शहिदन खातून और जैनफ खातून शामिल है. इनलोगों पर रेलवे प्लेटफाॅर्म पर न्यूसेंस उत्पन्न करने का आरोप है.
मौका पाकर एक महिला फरार हो गयी. किसी भी महिला के पास रेलवे का टिकट नहीं था. महिलाएं किस उद्देश्य से जहानाबाद आयी थी, इसकी तहकीकात की जा रही है. खबर के अनुसार रेल थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष ललन कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि जहानाबाद में चेन स्नेचर गिरोह की कुछ महिलाएं सक्रिय है. सूचना के आलोक में उक्त अधिकारी ने हवलदार मृत्युंजय कुमार, विक्रम एका और महिला पुलिसकर्मी आभा देवी के साथ भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के महिला बोगी समेत अन्य डिब्बों की चेकिंग के लिए प्लेटफाॅर्म थे.