21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैनपुर बाजार में बम के साथ तीन संदिग्ध गिरफ्तार, नशे में थे धुत

सिसवन : चैनपुर ओपी की पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान चैनपुर बाजार स्थित नवदुर्गा मेडिकल के पास शराब के नशे में तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तीनों संदिग्धों की पहचान छपरा जिले के भगवान बाजार थाने के दौलतगंज निवासी द्वारिका प्रसाद का पुत्र सोनू कुमार(20), भगवान बाजार थाने के अस्पताल चौक […]

सिसवन : चैनपुर ओपी की पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान चैनपुर बाजार स्थित नवदुर्गा मेडिकल के पास शराब के नशे में तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तीनों संदिग्धों की पहचान छपरा जिले के भगवान बाजार थाने के दौलतगंज निवासी द्वारिका प्रसाद का पुत्र सोनू कुमार(20), भगवान बाजार थाने के अस्पताल चौक निवासी स्व. अशोक प्रसाद का पुत्र राजकुमार साह(25), भगवान बाजार थाने के रतनपुरा निवासी बच्चा प्रसाद का पुत्र चंदन कुमार (20) हैं. उन्हें मेडिकल जांच के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने शराब पीने की पुष्टि की. अभी पुलिस उनसे पूछताछ कर ही रही थी कि नवदुर्गा मेडिकल स्टोर के ठीक सामने ही मंगलवार की तड़के सुबह दो बम होने की सूचना चैनपुर ओपी

पुलिस को मिली. सूचना पाकर चैनपुर ओपी प्रभारी वीरेंद्र राम, सिसवन थानाध्यक्ष अजय कुमार दल बल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन की. चैनपुर ओपी प्रभारी ने जिले के वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इधर एसपी नवीन चंद्र झा के निर्देश पर एएसपी कांतेश मिश्रा दलबल के साथ पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की.
बम को डिफ्यूज करने के लिए बम निरोधक दस्ता मुजफ्फरपुर की टीम को बुलाया. पुलिस ने बम को बालू भरी बोरी से चारों तरफ से घेरकर सुरक्षाकर्मियों कि तैनाती कर दी है ताकि उस जगह पर कोई आ जा नहीं सके. इधर बम मिलने से पूरे बाजार में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी.वहीं कुछ लोगों का कहना था कि बम को किसी बड़ी वारदात के लिए रखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें