31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम निरोधक दस्ते ने बम को किया डिफ्यूज

सिसवन : चैनपुर ओपी थाना अंतर्गत चैनपुर बाजार में मंगलवार की मध्य रात्रि तीन संदिग्धों ने नशे के हालत में एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए चैनपुर बाजार में प्लानिंग कर रहे थे. संयोग नशे का इतना परवान चढ़ा था कि नशे के धुत में चैनपुर बाजार में घूमते रहे. ऐन मौके पर […]

सिसवन : चैनपुर ओपी थाना अंतर्गत चैनपुर बाजार में मंगलवार की मध्य रात्रि तीन संदिग्धों ने नशे के हालत में एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए चैनपुर बाजार में प्लानिंग कर रहे थे. संयोग नशे का इतना परवान चढ़ा था कि नशे के धुत में चैनपुर बाजार में घूमते रहे. ऐन मौके पर गश्त कर रही पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया व उनके पास से एक बाइक दो बम बरामद की गयी. बमों को निष्क्रिय करने के लिए मुजफ्फरपुर के स्पेशल टीम बम निरोधक दस्ता को बुलायी गयी थी. देर शाम को चैनपुर पहुंच दस्ते ने बम को बरामद किया व उसके बाद चैनपुर बाजार से करीब एक किलोमीटर दूर नया गांव व चैनपुर के चंवर में ले जाया गया. तत्पश्चात बम को सावधानी तरीके से डिफ्यूज किया.

लोगों ने राहत की सांस ली : इधर बम बरामद के बाद चैनपुर बाजार में तकरीबन दिनभर अफरा-तफरी का माहौल रहा. आसपास की दुकानें दोपहर तक बंद रही. लोगों में दहशत का माहौल था. हालांकि तीनों को गिरफ्तार कर चैनपुर की पुलिस पूछताछ में जुटी है और तीनों के अापराधिक इतिहास की खोज में लगी हुई है. दस्ते के टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बम को डिफ्यूज किया.
पुलिस गश्ती के दौरान मिली सफलता: चैनपुर ओपी बाजार के समीप दुर्गा चौक पर पुलिस की गश्ती टीम ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तारी जिनके पास से बम भी बरामद किया गया. इस संदर्भ में थानाघ्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस गश्त कर रही थी. तभी तीनों नशे के हालत में चौक स्थित दुकानों के शेड़ में छिपे हुए थे.
और एक बाजार से निकल भागने की फिराक में था. जिसे दबोच
लिया गया.
पेड़ गिरने से महिला की मौत : सीवान. थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में सोमवार की शाम आयी आंधी में बरगद के पेड़ की शाखा टूट कर गिर गया. िजससे दबकर एक महिला की मौत हो गयी तथा एक अन्य महिला जख्मी हो गयी.
मृत महिला का नाम सुशीला देवी कर्णपुरा निवासी रवींद्र शर्मा की पत्नी थी. घायल महिला कमलवती देवी को उपचार के लिए ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें