जिला जज, सीजेएम व सेशन हाजत का किया निरीक्षण
Advertisement
कोर्ट परिसर में एएसपी को गायब िमले पांच सुरक्षाकर्मी
जिला जज, सीजेएम व सेशन हाजत का किया निरीक्षण सीवान : अपने रुटीन निरीक्षण के क्रम में शुक्रवार को एएसपी कांतेश कुमार ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में पांच पुलिसकर्मी बिना सूचना ड्यूटी से गायब मिले. इसकी जानकारी होने पर पांचों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कहते वरीय अधिकारियों […]
सीवान : अपने रुटीन निरीक्षण के क्रम में शुक्रवार को एएसपी कांतेश कुमार ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में पांच पुलिसकर्मी बिना सूचना ड्यूटी से गायब मिले. इसकी जानकारी होने पर पांचों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कहते वरीय अधिकारियों को सूचना दी. निरीक्षण के दौरान जिला जज के कैंपस में एक सुरक्षा कर्मी मोबाइल से बात करते मिला. यह देख एएसपी ने जमकर खरी-खोटी सुनायी. मालूम हो कि एएसपी कांतेश कुमार नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, अवर निरीक्षक रविकांत दुबे के साथ कोर्ट परिसर की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने जिला जज के कैंपस का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान दो सुरक्षा कर्मी अजय व राहुल गायब मिले. उन्होंने अन्य सुरक्षा कर्मियों से जानकारी ली तो उन्होंने खाना खाने जाने की बात कही. यह सुन एएसपी वहां थोड़ी देर रुक गये. जब वे दोनों नहीं आये तो झूठ बोलने वाले सुरक्षाकर्मियों को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि दोनों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एसपी नवीन चंद्र झा को लिखा जायेगा. इसके बाद सीजेएम कोर्ट परिसर का जायजा लिया. यहां पर भी दो सुरक्षाकर्मी गायब मिले. इसके बाद सेशन हाजत का हाल जाना. वहां आने-जाने वाले कैदियों को मिली सुविधा सहित अन्य जानकारियां लीं. महिला कैदी के साथ महिला सुरक्षाकर्मियों का भी हाल जाना. यहां से भी एक सुरक्षाकर्मी गायब मिला. एएसपी ने निरीक्षण के दौरान गायब मिले सभी सुरक्षाकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement