सीवान : स्टेशन पर गुरुवार को जीआरपी ने एक 10 लाख 47 हजार 200 रुपये जब्त किया. साथ ही जीआरपी ने एक किसमिस कारोबारी को हिरासत में ले लिया. उससे जीआरपी पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन पूछताछ के दौरान मामला पूरी तरह से स्पष्ट नहीं होने से जीआरपी ने उसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी. इसके बाद इनकम टैक्स विभाग की टीम गुरुवार की देर शाम जीआरपी थाने में पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. साथ ही कारोबारी से पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिया गया कारोबारी जीबीनगर थाने के सलाहपुर गांव के खुश मोहम्मद का पुत्र आरिफ अली है. जांच के दौरान जीआरपी प्रभारी को एक ट्रॉली बैग पर संदेह हुआ. जीआरपी ने उस बैग की जांच की तो उसमें मोटी रकम पायी गयी. इसके बाद जीआरपी ने उसे हिरासत में ले लिया.
हिरासत में लिए गये आरिफ ने बताया कि वह रुपये नासिक से लेकर आ रहा था. वह किसमिस का कारोबार करता है. कारोबार से संबंधित रुपया ही है. हालांकि आरिफ ने कारोबार के बारे में कोई कागजात नहीं दिखाया. रुपये कहां से और कैसे लायी गयी है. इस बारे में भी नहीं जानकारी दी जा रही है.