सिसवन : थाना क्षेत्र के नोनिया पट्टी गांव के ठूठा स्थित कुएं में युवती का सिर कटा शव होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. लोग भागते हुए सीधे कुएं के समीप पहुंचे. शव की स्थिति देख उनके होश उड़ गये. शव का सिर नहीं था. यही नहीं वह सड़ने लगी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जेसीबी के माध्यम से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर शव मिलने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.
मालूम हो कि गुरुवार की सुबह लकड़ी चुनने के लिए गांव के कुछ बच्चे बागीचे व खेतों की तरफ घूम रहे थे. इसी दौरान एक लड़का लकड़ी चुनते-चुनते कुएं के पास पहुंच गये. नजदीक जाते हुए कुएं में से दुर्गंध आ रही थी. यह देख वह कुएं के अंदर झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गये. कुएं में एक शव तैरता नजर आया. वह तुरंत भागते-भागते इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कुएं पर पहुंचे व तुरंत इसकी सूचना सिसवन पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद जेसीबी बुला लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया.