21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चलाते समय फोन का न करें उपयोग

सीवान : शुक्रवार को परिवहन विभाग की अगुवयी में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत नगर के गोपालगंज मोड़ पर लोगों जागरूक करने के लिए एक अनोखी पहल की गयी. इस दौरान मोटरयान निरीक्षक राकेश कुमार ने लोगों यातायात के नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए हैंडबिल का वितरण किया. साथ ही लोगों […]

सीवान : शुक्रवार को परिवहन विभाग की अगुवयी में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत नगर के गोपालगंज मोड़ पर लोगों जागरूक करने के लिए एक अनोखी पहल की गयी. इस दौरान मोटरयान निरीक्षक राकेश कुमार ने लोगों यातायात के नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए हैंडबिल का वितरण किया. साथ ही लोगों से अपील भी की गयी की वाहन चलाते समय फोन का उपयोग न करें.उन्होंने ने दो पहिया वाहन और चौपहिया वाहन चालकों को जागरूक करते हुए जो भी बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाये मिला उन्हें रुकाकर यातायात के नियमों के पालन करने की सलाह दे रहे थे . शनिवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहनों की जांच पूरे शहरी क्षेत्र में होगी और इस दौरान हेलमेट सहित सभी कागजातों की जांच परिवहन विभाग के द्वारा किया जायेगा.

चल रहा था सड़क सुरक्षा सप्ताह, नियमों का पालन नहीं कर रहे थे लोग
भले ही सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा हो, लेकिन सड़क पर यातायात के नियमों का पालन कतई नहीं हो रहा है. सड़कों पर दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के ही बाइक, स्कूटर चलाते नजर आ रहे हैं. ऐसे वाहन चालकों को देखकर पुलिस भी मुंह फेर लेती हैं. शुक्रवार को भी गोपालगंज मोड़ व जेपी चौक पर बाइक व स्कूटर पर सवार लोग बिना हेलमेट लगाये ही पुलिस के सामने निकल गये. लेकिन पुलिस ने उन पर शिकंजा नहीं कसा.
यहीं नहीं गोपालगंज मोड़ पर जहां सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा था. वहीं से ओवर लोड़ बस व तीन पहिया वाहन जा रहे थे. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
सड़क सुरक्षा सप्ताह पर हुई प्रतियोगिता
भगवानपुर हाट. बीआरसी भवन में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जागरूकता को लेकर पेंटिंग एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वरीय साधनसेवी सुमन कुमार सिंह एवं पुष्पा कुमारी मौजूद रहे . वाद-विवाद में अश्वनी भारद्वाज, आदित्यरंजन, सोनू, प्रिंस कुमार ने भाग लिया. पेंटिंग प्रतियोगिता में अंशु कुमार, ऋतिक, रंजेश, रोशनी कुमारी आदि शामिल हुए .
सड़क पर चले तो इन पर गौर करें
l शराब पीकर वाहन न चलाएं l ओवरटेक न करें l अपनी लेन में चले l वाहन चलाते हुए मोबाइल पर बात न करें l शरीर का कोई अंग खिड़की से बाहर न निकालें l कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने दें l सीटिंग क्षमता से अधिक यात्री न बैठाएं l अनाधिकृत व्यक्ति लाल या नीली बत्ती, हूटर का प्रयोग न करें l बैक लाइट ठीक रखें, रिफलेक्टर लगाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें