घायलों में तीन की हालत नाजुक, रेफर
Advertisement
बरातियों से भरी गाड़ी व ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत, 10 लोग घायल
घायलों में तीन की हालत नाजुक, रेफर रघुनाथपुर : रघुनाथपुर-दरौली मुख्य मार्ग के पतार बाजार के समीप डेहुरा गांव में ट्रैक्टर व कमांडर के आमने-सामने की टक्कर में दस लोग घायल हो गये. जिसमें कमांडर में बैठे दो व ट्रैक्टर पर बैठा एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों […]
रघुनाथपुर : रघुनाथपुर-दरौली मुख्य मार्ग के पतार बाजार के समीप डेहुरा गांव में ट्रैक्टर व कमांडर के आमने-सामने की टक्कर में दस लोग घायल हो गये. जिसमें कमांडर में बैठे दो व ट्रैक्टर पर बैठा एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर ले गये. जहां कमांडर पर सवार दो लोग सानी सोनकरा निवासी अजीत भगत व कमांडर चालक उपेंद्र भगत की स्थिति गंभीर देख सीवान रेफर कर दिया गया.
रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सानी सोनकरा गांव निवासी आत्मा भगत के यहां से बारात दरौली के गौरी गांव में जा रही थी. कमांडर में लगभग दर्जन भर लोग सवार थे. कमांडर जैसे ही पतार बाजार पार कर रही थी. तब तक सामने से आ रही एक ट्रैक्टर से टकरा गयी. जिसमें ट्रैक्टर चालक व उस पर सवार एक लड़के को भी गंभीर चोट आयी है. बताया जाता है कि ट्रैक्टर दरौली मेल्हनी गांव से डेहुरा आ रहे बरात में टेंट के सामान लेकर आ रहा था. अभी वह डेहुरा गांव के समीप पहुंचा ही था कि उक्त घटना हो गयी. घटना के तुरंत बाद असांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंच दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में ले ली.
कमांडर पर सवार दोनों गंभीर रूप से घायलों का इलाज सीवान सादर अस्पताल में चल रहा है. जबकि अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद वे लोग अपने-अपने घर चले गये है. घायलों में सानी सोनकरा गांव निवासी ब्रजेश ठाकुर, सत्येंद्र ठाकुर, ललन ठाकुर, राजेंद्र भगत, हरिशंकर भगत, रितेश भगत के छोटी बेटी सिमरन (10) का नाम शामिल जबकि ट्रैक्टर चालक का नाम पता नहीं चल सका है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क के किनारे हटा दिया . जिससे आवागमन में बाधा न पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement