बैंक व एटीएम से कैश गायब, मचा हाहाकर
Advertisement
कैश संकट : घंटों इंतजार फिर भी लौट रहे खाली हाथ
बैंक व एटीएम से कैश गायब, मचा हाहाकर बैंकों का प्रतिदिन चक्कर लगा रहे हैं लोग सीवान : जिले में 90 प्रतिशत से अधिक एटीएम कैशलेस हो गये है. जिसके कारण प्रतिदिन लोग एटीएम का चक्कर लगाने को मजबूर हो गये है. इन दिनों लगन के मौसम होने के कारण लोगों की यह बात सताने […]
बैंकों का प्रतिदिन चक्कर लगा रहे हैं लोग
सीवान : जिले में 90 प्रतिशत से अधिक एटीएम कैशलेस हो गये है. जिसके कारण प्रतिदिन लोग एटीएम का चक्कर लगाने को मजबूर हो गये है. इन दिनों लगन के मौसम होने के कारण लोगों की यह बात सताने लगी है कि बिटिया की शादी कैसे होगी. बैंक से भी राशि नहीं मिल पा रही है और एटीएम भी जवाब दे दिया है. रुपये को लेकर लोग प्रतिदिन एटीएम से लेकर बैंकों का चक्कर लगा रहे है. इधर नोटबंदी जैसा माहौल पूरे जिलों में देखने को मिल रहा है. पूरे जिले में करीब 110 विभिन्न बैंकों के एटीएम है. जिसमें से 50 शहरी व 60 ग्रामीण क्षेत्र में है. इसमें से 90 प्रतिशत एटीएम जवाब दे दिया है.
एलडीएम नरेंद्र कुमार ने बताया कि धीरे-धीरे स्थिति को सामान्य किया जा रहा है. कुछ दिनों से कैश की कमी की समस्या आयी है. जिसको लेकर आरबीआई को सूचना कर दिया गया है. प्रतिदिन बैंकों को ग्रामीण क्षेत्रों में भी राशि जो है उसमें से उपलब्ध करायी जा रही है ताकि लोगों लगन के मौसम में परेशानी नहीं हो सके. बता दें कि इन दिनों लोगों को कई बैंकों के एटीएम का चक्कर लगाना पड़ रहा है. बावजूद उन्हें आवश्यकता के अनुसार रुपये नहीं मिल पा रहा है. कही पैसे भी है तो वहां लंबी कतार दिख रही है. जिसके कारण घंटों देर बाद कुछ रुपये मिल जा रहे है. कुछ बैंकों में सुबह से भीड़ देखने को मिला. यहीं नहीं बाजार में भी कैश नहीं मिलने का असर दिख रहा है. जहां ग्राहकों की कम संख्या इन दिनों हो गयी है. लगन के बाद भी पहले से भीड़ देखने को नहीं मिल रहा है.
पेट्रोल पंपों से किया जा रहा कैश आने का इंतजार
एटीएम बूथों पर है सूखे जैसी स्थिति
महाराजगंज के एटीएम बूथों का हाल बेहाल है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम मशीन की खराबी के कारण कई दिनों से बेकार पड़ा है तो सेंट्रल बैंक के एटीएम बूथ में मंगलवार से कैश नहीं है. बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कई दिनों से खुल भी नहीं रहा है तो बैंक ऑफ बड़ौदा व एक्सिस बैंक के एटीएम में कैश नहीं है. लकड़नबीगंज के स्टेट बैंक व भगवानपुर हाट में भी एटीएम में भी हमेशा कैश का अभाव रहता है. एटीएम के सूखेपन के कारण बैंकों में भीड़ बढ़ी है मगर वहां भी कैश की कमी रहने से दिन भर में कई बार बवाल की स्थिति बनती है.
बैंकों से गायब हुआ कैश, ग्राहक परेशान
कैश की किल्लत से सहमे लोग
बैंकों में रुपये जमा होने में गिरावट आने लगी है. कैश की किल्लत से पिछले कई दिनों से बैंक एवं एटीएम की जो हालत है उससे लोगों में भय है. बैंक में जमा रुपये समय पर मिल पायेगा या नहीं इसको लेकर लोग सशंकित हैं. इसकी वजह से बैंक में रुपये जमा करने के बदले उसे सहेज कर रख रहे हैं. इससे बैंकों की स्थिति और भी बिगड़ती जा रही है.
कैश जमा होने से कुछ राहत थी, मगर धीरे-धीरे इसकी किल्लत विकराल होती जा रही है. कई शाखा प्रबंधकों की माने तो बैंकों में डिपोजिट की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है. बैंकों में रुपये निकालने वाले लोग अधिक आ रहे हैं. डिपॉजिट करने वालों की संख्या कम हो रही है. पिछले कुछ दिनों से कैश की किल्लत से लोग सहमे हुए हैं.
पेट्रोल पंपों से किया जा रहा कैश आने का इंतजा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement