पिता की मौत की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे पुत्र व पुत्री
Advertisement
दुर्घटना में माले के पूर्व विधायक के भाई की मौत
पिता की मौत की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे पुत्र व पुत्री सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित जमसिकरी गांव के समीप बुधवार की सुबह 11 बजे सड़क दुर्घटना में भाकपा माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव के चचेरे भाई की मौत हो गयी. मृतक शिवरतन यादव है जो एमएच नगर थाने के कबीलापुर के निवासी […]
सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित जमसिकरी गांव के समीप बुधवार की सुबह 11 बजे सड़क दुर्घटना में भाकपा माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव के चचेरे भाई की मौत हो गयी. मृतक शिवरतन यादव है जो एमएच नगर थाने के कबीलापुर के निवासी रामवचन यादव के पुत्र थे. घटना के संबंध में बताया जाता है मृतक शिवरतन यादव साइकिल से मैरवा की तरफ से सीवान आ रहे थे. वे जब मुफस्सिल थाने के जमसिकरी गांव स्थित मंदिर के समीप पहुंचे तभी सीवान की तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो धक्का मार दी. घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तथा मृत शिवरतन यादव को देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे.
मृतक के पुत्र व पुत्री अपने पिता के मौत की घटना को बर्दाश्त नहीं कर पा रहें थे. दोनों रोते-रोते बेहोश हो जा रहें थे. सदर अस्पताल में इलाज कराने आये लोग भी दोनों भाई एवं बहन को ढाढ़स बंधा रहे थे. भाकपा माले के जिला सचिव नइमुद्दीन अंसारी ने बताया कि मृतक शिवरतन यादव पूर्व विधायक अमरनाथ यादव के चचेरे भाई हैं.
इनका घर पूर्व विधायक के गांव में ही है. लेकिन वर्तमान में ये आसाव थाने के बरदाहा गांव में रहते थे. उन्होंने बताया कि ये अपने गांव से साइकिल से सीवान कोर्ट किसी काम के लिए आ रहे थे. इधर सूचना मिलते ही पूर्व विधायक अमरनाथ यादव सदर अस्पताल पहुंचे तथा बिलख रहे पुत्र व पुत्रियों को ढाढ़स बंधाया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. मुफस्सिल थाने के एसआई शाहिद खान ने बताया कि धक्का मारने वाले बोलेरो को पुलिस ने जब्त कर लिया है. उसका चालक घटनास्थल पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement