28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदन के इशारों पर हुई थी बीके हॉस्पिटल में गोलीबारी

दरौंदा : सीवान-छपरा मुख्य मार्ग के स्थित दरौंदा बाजार के प्रसिद्ध बीके हॉस्पिटल में गत 21 मार्च को हुई गोलीकांड का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने घटना का उद्भेदन करते हुए बताया कि कुख्यात चंदन सिंह ने बक्सर जेल से गोलीकांड की साजिश रची थी. कुख्यात […]

दरौंदा : सीवान-छपरा मुख्य मार्ग के स्थित दरौंदा बाजार के प्रसिद्ध बीके हॉस्पिटल में गत 21 मार्च को हुई गोलीकांड का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने घटना का उद्भेदन करते हुए बताया कि कुख्यात चंदन सिंह ने बक्सर जेल से गोलीकांड की साजिश रची थी. कुख्यात अपराधी चंदन सिंह के इशारे पर हड़साटाली निवासी हरिशंकर यादव के पुत्र हरेंद्र यादव व हाथोपुर निवासी श्रीकांत सिंह के पुत्र सोनू कुमार सिंह सहित पांच अपराधियों ने मिलकर गोलीकांड को अंजाम दिया था.

बक्सर जेल में हत्याकांड के आरोप में बंद चंदन सिंह ने डॉक्टर बीके हॉस्पिटल में दहशत कायम कर रंगदारी लेने के लिए गोली चलवायी थी. इनमें से हरेंद्र यादव व सोनू सिंह लाइनर का काम कर रहे थे. गोली चलाने वाले तीनों अपराधियों की भी पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि हरेंद्र यादव एमएच नगर थाने के कामेश्वर सिंह व दरौंदा थाने के हरेराम यादव हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त है. जबकि हाथोपुर निवासी सोनू सिंह दरौंदा थाना के मोनू शर्मा हत्याकांड का अभियुक्त है.

दोनो को सोमवार को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि गत 21 मार्च को दरौंदा के डॉक्टर बीके सिंह के बी के हॉस्पिटल में एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हॉस्पिटल में घुसकर गोली चलायी थी. अपराधी डॉ बी के सिंह को ढूंढ रहे थे. गोली चलाने के बाद तीनों अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर लीला साह के पोखरा की तरफ भाग गये. इस संबंध में पुलिस ने डॉक्टर बीके सिंह के बयान पर थाना कांड संख्या 51 /18 के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें गोलीकांड की उद्भेदन करते हुए पुलिस ने हरेंद्र यादव व सोनू कुमार सिंह को रविवार को गिरफ्तार कर सोमवार को सीवान जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें