सीवान : बुधवार को नगर के गांधी मैदान में दीन दयाल उपाध्याय कौशल योजना के तहत जिला परियोजना समन्वयक इकाई (जीविका) के तत्वावधान में रोजगार सह मार्ग दर्शन मेले का आयोजन हुआ. यह कार्यक्रम जिला परियोजना प्रबंधक अशोक राय की अध्यक्षता में हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मंच का संचालन आमोद कुमार शर्मा प्रखंड परियोजना प्रबंधक गुठनी ने किया. इसमें जिले से हजारों की संख्या में जीविका से जुड़े परिवारों के बेरोजगार युवकों एवं युवतियां ने भाग लिया.
रोजगार प्रदान करने वाले में एसआईएस सिक्युरिटी, शिवशक्ति व नव भारत सेल्स एवं मार्केटिंग के लिए घेप केयर सिक्यूरिटी और मिलर्स के लिए ट्रिपल केनौपी सिक्यूरिटी स्मार्ट टन कंसट्रक्शन के लिए अपना काउंटर लगाया. इसमें 558 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. साथ ही दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत हीमलीट अक्यूसटर , क्रेडल लाइफ ने काउंटर खोलकर 619 प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थीयों का चयन किया गया. साथ ही स्वरोजगार के लिए आरसेटी ने 223 अभ्यर्थियों का चयन किया.
आर्थिक हल युवाओं का बल कार्यकम के तहत 260 अभ्यर्थियों ने अपने निबंधन के लिए आवेदन दिया. कार्यक्रम के डीएम महेंद्र कुमार ने कहा कि जीविका द्वारा रोजगार मेला बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का उत्कृष्ट माध्यम है. इसके लिए जीविका बधाई की पात्र है. आर्थिक रूप से स्वावलंबी के बगैर महिला सशक्तीकरण की बात बेमानी होगी. उन्होंने युवाओं एवं महिलाओं के भीड़ को सशक्तकरण का परिणाम बताया. डीपीएम अशोक राय ने कहा कि आज का रोजगार मेला रोजगार उपलब्ध कराने का प्रथम प्रयास है. जीविका महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक उत्थान के लिए कटिबद्ध है. इस प्रकार मेले का आयोजन अनुमंडल स्तर पर भी होगा. वहीं मेले में आये आवेदकों के लिए कोई समुचित इंतजाम नहीं किया गया था. उन्हें काफी दिक्कतें हुई. आवेदकों को धूप में ही खड़ा होना पड़ा. कई आवेदकों ने यहां तक कह दिया कि यहां काफी कुव्यवस्था का आलम है. मौके पर प्रशिक्षण पदाधिकारी मुकेश कुमार, गुलाम सरवर, संदीप कुमार, शोभा कुमारी, तारा देवी, मालती देवी, प्रतिमा देवी, राजन कुमार, आस्था मिश्रा, पूनम कुमारी, रोहित कुमार, अजीत कुमार, मनीष कुमार, अरुण कुमार मौजूद रहे.