सीवान : नगर थाने में एक दर्जन से ज्यादा डीजे संचालकों पर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. बता दें कि रविवार को शहर में रामनवमी के अवसर पर निकली श्रीराम शोभायात्रा में बिना अनुमति के कई डीजे शामिल हुए थे. जिनके खिलाफ जुलूस समाप्ति के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस मामले में नगर थाना के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि पहले ही जुलूस में शामिल होने वाले समितियों को सूचित किया गया था कि जिन्हें भी जुलूस में भाग लेना है वे या तो श्रीराम जन्मोत्सव सेवा समिति या नगर थाना में आवेदन कर लाइसेंस ले. लेकिन बिना लाइसेंस लिए जुलूस में शामिल डीजे संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
उन्होंने कि शहर के सन्नी डीजे, पंकज डीजे घुरघाट, अनिल डीजे हकाम, राजा डीजे बनियाटोला, प्रिंस डीजे श्रीनगर, राहुल रॉयल डीजे, जयश्रीराम डीजे, आलोक डीजे नयी बाइपास मैरवा रोड, बजरंग डीजे रूपनचक, दी हांग डीजे, रॉक ऑन डीजे, बीके डीजे छपिया, आरके डीजे आलापुर, मां सरस्वती डीजे कंधवारा, अरविंद डीजे, एसके डीजे आलापुर, राज डीजे, शाह डीजे बरहनी, मनीश डीजे, विशाल डीजे महुआरी, मुकेश डीजे सुरापुर मोड़, रामायण, संजय, यूडीएस के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गयी है.
पेड़ काटने की प्राथमिकी सीवान. नौतन प्रखंड के राजस्व कर्मचारी दिनानाथ भगत ने गरमजरूआ जमीन में चोरी से पेड़ काटने को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें थाना क्षेत्र के खलवा गांव निवासी राम एकबाल राय तथा नौतन निवासी शंकर प्रसाद श्रीवास्तव को अभियुक्त बनाया है.
बिना अनुमति शामिल होने को ले नगर थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी