महाराजगंज : शहर के पुरानी बाजार में चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ लोगों ने जमकर धुलाई कर दी. धुलाई के बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया. मालूम हो कि गत बुधवार की रात चोरों ने दस हजार रुपये नकद सहित एक मोबाइल की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुरानी बाजार निवासी मुरली प्रसाद ने स्थानीय थाने में चोरी की एक प्राथमिक दर्ज करायी थी.
आवेदन में कहा गया था कि उनके पुत्र के शादी के उपरांत बहुभोज का कार्यक्रम चल रहा था. इसी बीच चोरों ने घर में प्रवेश कर दस हजार रुपया नकद एवं मोबाइल चोरी कर ली. मोबाइल के ईएमआई नंबर के सहारे ट्रेस किया गया तो मोबाइल का लोकेशन थाना क्षेत्र के रगड़गंज का पता चला. इसी आधार पर परिजनों ने सिसवन थाना के नगहीं गांव निवासी सुदर्शन महतो के पुत्र 17 वर्षीय रमई महतो को परिजनों ने पकड़ कर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले किया. गिरफ्तार युवक सुरेश महतो का पुत्र बुलेट कुमार है.