31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के आरोप में लोगों ने की युवक की धुनाई, पुलिस को सौंपा

महाराजगंज : शहर के पुरानी बाजार में चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ लोगों ने जमकर धुलाई कर दी. धुलाई के बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया. मालूम हो कि गत बुधवार की रात चोरों ने दस हजार रुपये नकद सहित एक मोबाइल की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुरानी बाजार […]

महाराजगंज : शहर के पुरानी बाजार में चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ लोगों ने जमकर धुलाई कर दी. धुलाई के बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया. मालूम हो कि गत बुधवार की रात चोरों ने दस हजार रुपये नकद सहित एक मोबाइल की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुरानी बाजार निवासी मुरली प्रसाद ने स्थानीय थाने में चोरी की एक प्राथमिक दर्ज करायी थी.

आवेदन में कहा गया था कि उनके पुत्र के शादी के उपरांत बहुभोज का कार्यक्रम चल रहा था. इसी बीच चोरों ने घर में प्रवेश कर दस हजार रुपया नकद एवं मोबाइल चोरी कर ली. मोबाइल के ईएमआई नंबर के सहारे ट्रेस किया गया तो मोबाइल का लोकेशन थाना क्षेत्र के रगड़गंज का पता चला. इसी आधार पर परिजनों ने सिसवन थाना के नगहीं गांव निवासी सुदर्शन महतो के पुत्र 17 वर्षीय रमई महतो को परिजनों ने पकड़ कर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले किया. गिरफ्तार युवक सुरेश महतो का पुत्र बुलेट कुमार है.

दोनों मिलकर चोरी घटना को अंजाम दिया करते थे. गिरफ्तार युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया.
चोरी गये रुपये और मोबाइल को पुलिस ने किया बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें