हसनपुरा/सिसवन : एमएच नगर थाना के रामपुर निवासी व थाने में तैनात चौकीदार ओसिहर यादव (35) पर पुरानी रंजिश में अपराधियों ने गोली मारी गयी थी. चौकीदार के चाचा भोला यादव ने स्थानीय थाना एमएच नगर में दो नामजद सहित दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें गांव के ही पूर्व बीडीसी सुरेंद्र यादव व उनका पुत्र लालू यादव समेत दो अज्ञात शामिल हैं. पुलिस नामजद व अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Advertisement
पुरानी रंजिश में चौकीदार को मारी थी गोली
हसनपुरा/सिसवन : एमएच नगर थाना के रामपुर निवासी व थाने में तैनात चौकीदार ओसिहर यादव (35) पर पुरानी रंजिश में अपराधियों ने गोली मारी गयी थी. चौकीदार के चाचा भोला यादव ने स्थानीय थाना एमएच नगर में दो नामजद सहित दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें गांव के ही पूर्व बीडीसी सुरेंद्र यादव […]
घायल ओसिहर यादव के चाचा ने थाने में दिये अपने आवेदन में कहा है कि हमारा भतीजा अपने मित्र मनोज यादव के साथ थाने से ड्यूटी कर शाम तकरीबन सात बजे अपने घर रामपुर लौट रहे थे. तभी शेखपुरा रौजा स्थित मजार से पांच सौ गज पूरब पैशन प्रो बाइक पर सवार अपराधियों ने पीछा किया और बाइक रोकवा कर अपराधियों ने गोली चला दी. जिससे हमारा भतीजा व उसका मित्र मनोज सड़क के किनारे गढ्ढे में गिर गये. इस दौरान हमारे भतीजा को जबड़े में गोली लगी.
घटना के बाद मनोज ने हमलोगों को सूचना दिया. हमलोग इलाज के लिये सीवान ले गये. जहां चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. इस दौरान मेरा घायल भतीजा ने लिखकर अपराधी की पहचान बतायी थी.
थानाध्यक्ष अतुल राज ने बताया कि सिसवन/एमएच नगर कांड संख्या 39/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं. बहरहाल घायल चौकीदार का इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है और खतरे से बाहर
बताये जा रहे है.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
दो नामजद सहित दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement