31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान में चोरी के मामले में आरा के चार धराये

सीवान : महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के नयी बस्ती मुहल्ला के पांच घरों में शनिवार की रात्रि हुई भीषण चोरी के मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने आरा से की है. सभी गिरफ्तार चोर अंतरजिला चोर गिरोह के सदस्य हैं. जिन पर पटना, सासाराम, औरंगाबाद जिले में हुई चोरी के मामले में प्राथमिकी […]

सीवान : महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के नयी बस्ती मुहल्ला के पांच घरों में शनिवार की रात्रि हुई भीषण चोरी के मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने आरा से की है. सभी गिरफ्तार चोर अंतरजिला चोर गिरोह के सदस्य हैं. जिन पर पटना, सासाराम, औरंगाबाद जिले में हुई चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज है. चोरी घटना के बाद गिरफ्तार एक चोर से पूछताछ के दौरान मिले सुराग पर पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने एक विशेष टीम बनाकर आरा जिले के लिए भेजा. जिसके बाद टीम ने चोरी गये सामान के साथ चार को लोगों को वहां से गिरफ्तार किया है. इसमें कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई.

साथ ही पुलिस अधीक्षक ने गश्ती दल से स्पष्टीकरण की मांग की है.

बता दें कि तीन मार्च को अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उस दौरान सभी गृह स्वामी होली में अपने -अपने गांव ताला बंद कर गये थे. इधर चोरी में संलिप्त एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया था. वहीं रविवार को डॉग स्क्वॉयड की टीम ने घटना स्थल की जांच की थी. इससे भी स्पष्ट हो गया था कि जो भी चोरी हुई है उसमें एक ही गिरोह के सदस्यों ने घटना का अंजाम दिया है. चोरी में रंजीत सिंह के मकान में तीन किरायेदार दरौली थाना क्षेत्र के बेलावं गांव निवासी मीरा राय, मुफस्सिल थाना के अमलोरी सरसर गांव निवासी अधिवक्ता विद्या भूषण सिंह तथा महाराजगंज थाना के बंगरा गांव निवासी अमरेंद्र किशोर सिंह रहते थे. मीरा राय को छोड़कर सभी किरायेदार अपने घर गये थे. जबकि वह अपने मायके गयी थी. चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिए मकान के छत के सहारे घर में प्रवेश किया था. जिसके बाद ताला काटकर चोरी किया है.
अधिवक्ता विद्या भूषण सिंह के फ्लैट से चोरों ने गहना व नकदी की चोरी की थी. मीरा राय के फ्लैट से लगभग
ढाई लाख मूल्य के गहने सहित 23 हजार रुपये नकदी चुरा लिया था. जबकि अमरेंद्र किशोर सिंह के फ्लैट से छह हजार रुपये नकद सहित छह चांदी के सिक्के, तीन जोड़ी पायल व कान की बाली चोरी कर ली थी. वहीं इसके बाद चोरों ने बगल के घर को भी निशाना बनाया, जो पत्रकार देवेंद्र पराशर का है. ये अधिवक्ता स्व. चंद्रकेतु सिंह के पुत्र है जिनका परिवार पटना में रहता है. इनके मकान में पूर्व में भी चोरी की घटना हो चुकी है. इधर चोरों ने दूसरी घटना में मालवीय नगर मुहल्ला निवासी प्रवीण कुमार के मकान को भी निशाना बनाया. इनके घर में चोरों ने साड़ी के सहारे प्रवेश किया था. स्थानीय लोगों का कहना था कि प्रवीण के मकान के बाद बगल के घर को भी निशाना बनाने के फिराक में थे कि लोगों चोरों को देख लिया था. इसके बाद हल्ला करने लगे. जिसके बाद चोर वहां से भागने लगे. इसी दौरान लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया गया था और उसकी जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया था. सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने घटना स्थल की जांच की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें