21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक पर बम होने की सूचना पर मचा हड़कंप

सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे के पचरुखी-दरौंदा स्टेशनों के बीच पड़ौली गांव के समीप मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे की मैन ने जब अपने अधिकारियों को रेल ट्रैक के समीप बम जैसा उपकरण होने की सूचना दी तो हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद पूरब से आने वाली ट्रेनों को दरौंदा तथा पश्चिम से […]

सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे के पचरुखी-दरौंदा स्टेशनों के बीच पड़ौली गांव के समीप मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे की मैन ने जब अपने अधिकारियों को रेल ट्रैक के समीप बम जैसा उपकरण होने की सूचना दी तो हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद पूरब से आने वाली ट्रेनों को दरौंदा तथा पश्चिम से आने वाली ट्रेनों को सीवान एवं पचरुखी स्टेशनों पर रोक दिया गया. इधर महाप्रबंधक के निरीक्षण को लेकर गोरखपुर एवं वाराणसी के सभी विभागों के अधिकारी अगवानी में थे.

सूचना मिलते ही चारों तरफ से रेल अधिकारी, आरपीएफ तथा स्थानीय थानों की पुलिस बम की सूचना मिलने वाले स्थान पर पहुंची. आरपीएफ, जीआरपी व जिला पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. रेल लाइन से करीब पांच मीटर की दूरी पर लगाये गये उपकरण को पहले बारीकी से देखा. जब अधिकारी पूरी तरह अाश्वस्त हो गये कि बम नहीं है तो जमीन में लगे उपकरण को खोदकर निकाला. आसपास के खेतों में वैसे ही उपकरण लगे थे.
इसमें बिजली के तार होने के कारण की-मैन बम समझ गया था. उपकरण पर ओएनसीजीसी के नाम को देखा तो पचरुखी थाने के थानाध्यक्ष ने बताया कि 25 फरवरी को ओएनजीसी के कर्मचारी इसी स्थल के समीप तेल को पता करने के कोई उपकरण लगाने की बात कह रहे थे. लेकिन थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने स्पष्ट कर दिया था कि बिना जिलाधिकारी के आदेश के कुछ नहीं करने वाले. उन्होंने बताया कि शायद ओएनजीसी के कर्मचारियों ने बिना अनुमति लिये अपने उपकरण को लगा दिया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पीडब्ल्यूआई विनय मणि तिवारी, पीडब्ल्यूआई एनामुल खान तथा आरपीएफ के एसआई परमेश्वर कुमार जांच करने गये थे. जांच में बम होने की बात गलत साबित हुई. बरामद किये गये उपकरण ओएनजीसी के कर्मचारियों द्वारा तेल को पता करने के लिए लगाये गये थे. चूंकि रेल क्षेत्र में बिना अनुमति के खुदाई कर कार्य किया जा रहा था. इसलिए की-मैन के बयान पर एक मुकदमा कायम किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें