31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने किया वाणी गढ़ में उत्खनन कार्य का अध्ययन

पुरातत्वविद ने कराया प्राप्त अवशेषों का परिचय सारण एसपी के पिता व वरीय उपसमाहर्ता ने उत्खनन को देखा जीरादेई : प्रखंड क्षेत्र के तितिरा टोले बंगरा गांव में वाणी गढ़ पर चल रहे उत्खनन कार्य का अध्ययन छात्राओं व आराध्या चित्र कला केंद्र के छात्रों ने किया. छात्रों को पूरे विस्तार से सहायक पुरातत्वविद शंकर […]

पुरातत्वविद ने कराया प्राप्त अवशेषों का परिचय

सारण एसपी के पिता व वरीय उपसमाहर्ता ने उत्खनन को देखा
जीरादेई : प्रखंड क्षेत्र के तितिरा टोले बंगरा गांव में वाणी गढ़ पर चल रहे उत्खनन कार्य का अध्ययन छात्राओं व आराध्या चित्र कला केंद्र के छात्रों ने किया. छात्रों को पूरे विस्तार से सहायक पुरातत्वविद शंकर शर्मा ने उत्खनन कार्य में प्राप्त अवशेषों को बताया. उन्होंने बताया कि इतिहास के स्रोत को वैज्ञानिक तरीके से जानने का सही माध्यम उत्खनन ही है. श्री शर्मा ने बताया कि इस उत्खनन में विभिन्न संस्कृतियों के साक्ष्य मिल रहे है जो सीवान के प्राचीनतम इतिहास को बता रहे है तथा इस स्थल पर मानवीय गति विधि कब से व कब तक रही यह बात भी उत्खनन कार्य पूरा होने पर सामने आ जायेगा. छात्रों के हर प्रश्नों व जिज्ञासा को वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर बताया.
उन्होंने बताया कि यहां के प्राप्त अवशेष ऐतिहासिक है तथा बहुत से चीजें कुषाण काल के पूर्व के भी मिल रहे है. जैसे टेराकोटा की खंडित मूर्तियां सहित अधिक मात्रा में एंपबीपीडब्लू व धूसर पुरातात्विक अवशेष को मिलना इस स्थल के प्राचीनता का बयान करता है. उन्होंने छात्रों को बताया कि अन्वेषण के क्रम में प्राचीन भवनावशेष पक्की ईंट का फर्श युक्त मिला है. जिसका आकार प्रकार उत्खनीत नालंदा महाविहार तथा पिपरहवा में भी देखे जा सकते है.
उत्खनन कार्य को देखने सीवान के वरीय उपसमाहर्ता रवींद्र नाथ चौधरी, ट्रेजरी ऑफिसर सीवान राजेश कुमार यादव व सारण के पुलिस अधीक्षक के पिता ललितेश्वर राय, युवा चित्रकार सह आराध्या चित्रकला केंद्र के निदेशक रजनीश कुमार मौर्य अपने छात्रों के साथ आये थे. जीरादेई के पंचायत तकनीकी सहायक विमलेंदु कुमार सिंह , पंचायत रोजगार सेवक राजेश कुमार सिंह, चंद्रमा सिंह, वीरेंद्र कुमार छात्र क्रमशः शबाना खातून, नाज तबशुम, रंजना कुमारी, पूजा कुमारी, जया सिंह, बबलू कुशवाहा, रुकसार खातून, जूली सिंह, पूजा कुमारी रंजन, आंचल कुमारी, राहुल कुमार चौरसिया, अभिषेक पासवान सहित काफी संख्या में छात्र आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें