आमदनी का पता लगाने के लिए किया जा रहा आकलन
Advertisement
सीवान में दो डॉक्टरों के ठिकानों पर आयकर छापे
आमदनी का पता लगाने के लिए किया जा रहा आकलन सीवान : आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ इंद्रमोहन कुमार और डॉ राम इकबाल प्रसाद गुप्ता के नर्सिंग होम सहित छह ठिकानों पर छापेमारी की. संयुक्त आयकर आयुक्त मो शादाब अहमद के निर्देश पर सहायक आयकर आयुक्त कुमार राकेश […]
सीवान : आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ इंद्रमोहन कुमार और डॉ राम इकबाल प्रसाद गुप्ता के नर्सिंग होम सहित छह ठिकानों पर छापेमारी की. संयुक्त आयकर आयुक्त मो शादाब अहमद के निर्देश पर सहायक आयकर आयुक्त कुमार राकेश रंजन के नेतृत्व में हुई छापेमारी में छह अधिकारियों सहित 30 कर्मी शामिल थे. दोनों डॉक्टरों के यहां देर रात तक छापेमारी चलती रही. आयकर टीम मरीजों की संख्या और उनसे ली जाने वाली फीस का आकलन कर रही है, ताकि एक वित्तीय वर्ष की सही आमदनी पता की जा सके. नये नर्सिंग होम के निर्माण पर दिये गये खर्च का ब्योरा, डॉक्टरों के बैंक एकाउंट व खाता-बही और जांच घर में रेफर किये जाने वाले मरीजों से होने वाली कमिशन की आमदनी की भी जांच की जा रही है.
सहायक आयकर आयुक्त कुमार राकेश रंजन ने बताया कि अधिकतर डॉक्टर अपना नेट प्राॅफिट 10 से 20% ही दिखाते हैं, जबकि यह 30% से अधिक होना चाहिए. दो प्रतिशत से कम नेट प्राॅफिट दिखाने वाले व्यापारियों के रिटर्न की भी जांच की जा रही है. एडवांस टैक्स जमा नहीं करनेवाले व्यापारी, दुकानदार, डॉक्टरों के यहां कार्रवाई की जायेगी.}
सीवान में दो डॉक्टरों…
एडवांस टैक्स नहीं देने वाले आयकरदाताओं को चिह्नित कर लिया गया है. ढाई लाख के ऊपर आमदनी के बावजूद जो व्यापारी, दुकानदार रिटर्न फाइल नहीं कर रहे हैं, उनकी सूचना एकत्र कर ली गयी है. उन पर भी कार्रवाई होगी. सहायक आयकर आयुक्त ने बताया कि केवल सेल्फ असेसमेंट टैक्स जमा करने वाले आयकरदाताओं को भी चिह्नित कर नोटिस भेजा गया है.
छापेमारी करनेवाली टीम में मुजफ्फरपुर, सीवान, दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, छपरा, बेतिया, मधुबनी, मोतिहारी के आयकर अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे. अधिकारियों में सनत पांडेय, राय राजेश, संजय वर्मा, अनोज सिंह, विनोद कुमार व ध्रुवा शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement