भीड़ को ध्यान में रख यात्री की सुविधा के लिए चलायी जायेगी ट्रेन
Advertisement
गर्मी में 13 फेरों में छपरा से दिल्ली के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
भीड़ को ध्यान में रख यात्री की सुविधा के लिए चलायी जायेगी ट्रेन सीवान : गर्मी में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा 05101/05102 छपरा-दिल्ली-छपरा जनसाधारण साप्ताहिक विशेष गाड़ी 13 फेरों में चलाने का निर्णय लिया है. 05101 छपरा-दिल्ली जनसाधारण साप्ताहिक विशेष गाड़ी प्रत्येक […]
सीवान : गर्मी में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा 05101/05102 छपरा-दिल्ली-छपरा जनसाधारण साप्ताहिक विशेष गाड़ी 13 फेरों में चलाने का निर्णय लिया है. 05101 छपरा-दिल्ली जनसाधारण साप्ताहिक विशेष गाड़ी प्रत्येक रविवार 01, 08, 15, 22, 29 अप्रैल, 06, 13, 20, 27 मई, 03, 10, 17 एवं 24 जून, 2018 को छपरा से चलायी जायेगी. 05102 दिल्ली-छपरा जनसाधारण साप्ताहिक विशेष गाड़ी से प्रत्येक सोमवार 02, 09, 16, 23, 30 अप्रैल, 07, 14, 21, 28 मई, 04, 11, 18 एवं 25 जून, 2018 को दिल्ली से चलायी जायेगी.
05101 छपरा-दिल्ली जनसाधारण साप्ताहिक विशेष गाड़ी छपरा से 16.00 बजे प्रस्थान कर बलिया से 17.05 बजे, मऊ से 18.15 बजे छूटकर दूसरे दिन दिल्ली 11.55 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05102 दिल्ली-छपरा जनसाधारण साप्ताहिक विशेष गाड़ी दिल्ली से 13.55 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 16.57 बजे, बरेली से 18.30 बजे छूटकर दूसरे दिन छपरा से 10.55 पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 19 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे.
छपरा-आसनसोल के बीच 13 फेरों में चलेगी स्पेशल ट्रेन : वहीं रेल प्रशासन द्वारा 03135/03136 कोलकाता-छपरा-आसनसोल साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 13 फेरों में चलाने का निर्णय लिया गया है . 03135 कोलकाता-छपरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार 02, 09, 16, 23, 30 अप्रैल, 07, 14, 21, 28, मई, 04, 11, 18, एवं 25 जून, 2018 को कोलकाता से तथा 03136 छपरा-आसनसोल साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार 03, 10, 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई, 05, 12, 19 एवं 26 जून, 2018 को छपरा से चलायी जायेगी. 03135 कोलकाता-छपरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी कोलकाता से 20.05 बजे छूटकर वर्द्धमान से 21.32 बजे, दुर्गापुर से 22.19 बजे छूटकर दूसरे दिन छपरा 10.00 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 03136 छपरा-आसनसोल साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी छपरा से 13.20 बजे प्रस्थान कर सोनपुर से 14.45 बजे, हाजीपुर से 15.00 बजे छूटकर दूसरे दिन आसनसोल 01.10 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 एवं एसएलआर/ एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement