सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपित सुपारी किलर अजहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां की पेशी गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में मंडलकारा द्वारा करायी जायेगी. लड्डन पर होमगार्ड के जवान वशींद्र दत्त नाथ पांडे की हत्या का साजिश रचने का आरोप है. एएसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में गठित एसआईटी द्वारा अनुसंधान के दौरान खुलासा हुआ है कि लड्डन के इशारे पर जेल में तैनात सिपाही की हत्या की गयी है. पुलिस द्वारा सीडीआर व कॉल डिटेल्स खंगालने पर भी इस हत्या का खुलासा हुआ है.
पुलिस ने लड्डन को हत्याकांड में रिमांड करने के लिए सीजेएम कोर्ट में आवेदन दिया है. इस पर सीजेएम ने पेशी के लिए मंडलकारा को प्रोडक्शन वारंट भेजा है. इस पर मंडलकारा द्वारा गुरुवार को कोर्ट में पेशी करायी जायेगी. मालूम हो कि होमगार्ड के जवान जेल में ड्यूटी के लिए 19 दिसंबर को अपनी साइकिल से सीवान जेल में ड्यूटी के लिए अपने गांव मड़कन से जाते वक्त साइकिल सवार होमगार्ड जवान वशींद्रनाथ पांडे की जुड़कन मोड़ पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.