सीवान : होमगार्ड जवान वशिंद्र पांडे की हत्या को अंजाम देने वाले सद्दाम व बिट्टू ने एक साथ मिलकर कई घटनाओं को अंजाम दिया है. दोनों केे खिलाफ आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. सद्दाम कई बार जेल की हवा खा चुका है. वहीं बिट्टू पांडे अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. एसआईटी को इन दोनों के लखनऊ व मुरादाबाद में छिपे होने की जानकारी मिली है. बड़हरिया के त्रिलोकीहाता गांव निवासी बिट्टू पांडे व सावना निवासी सद्दाम मियां ने एक साथ मिलकर कई घटनाओं को अंजाम दिया है.
हालांकि कई मामलों में बिट्टू को नामजद नहीं किया जा सका है. दोनों में एक समानता है कि वे 20 से 25 वर्ष की उम्र के हैं और काफी तेजी से अपराध की दुनिया में अपना कदम बढ़ाया है. बिट्टू की पहचान छिपे होने के कारण वह अभी पुलिस के रडार पर कम ही था. उसकी आपराधिक घटनाएं एक से डेढ़ वर्ष की ही बतायी जाती है. पुलिस के अनुसार, उसने सद्दाम के साथ मिलकर अपने अापराधिक कैरियर को आगे बढ़ाया. बिट्टू सितंबर में उस समय पहली बार चर्चा में आया था
जब हथुआ थाना क्षेत्र की एक लूट के मामले में उसके घर की कुर्की जब्ती हुई थी. जहां तक इसके आपराधिक मामलों का प्रश्न है तो इसका भी कार्य क्षेत्र अधिकांशत: गोपालगंज जिला ही बताया जाता है. इस पर मीरगंज, हथुआ, कुचायकोट में रंगदारी, लूट व डकैती के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. वहीं बड़हरिया थाने में भी आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है. वहीं, दूसरी ओर जहां तक सद्दाम की बात है तो उसपर आधा दर्जन से अधिक लूट, डकैती, रंगदारी व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. साथ ही पुलिस उसका आपराधिक इतिहास इकट्ठा कर रही है. फिलहाल सद्दाम पर हथुआ, मीरगंज, महम्मदपुर में मामले दर्ज हैं.
हत्यारोपित सद्दाम पर गोपालगंज में दर्ज हैं आधा दर्जन मामले
बिट्टू पर भी दर्ज है लूट के कई मामले, अभी तक पुलिस को दे रहा है चकमा
दोनों का कार्यक्षेत्र गोपालगंज, कुर्की की कार्रवाई के बाद से चर्चा में आया बिट्टू
हत्यारोपितों की गिरफ्तारी में जुटी है एसआईटी
सद्दाम व बिट्टू ने मारी थी होमगार्ड जवान को गोली
होमगार्ड जवान वशिंद्र दत्त पांडे की हत्या 19 दिसंबर को जुड़कन मोड़ पर सीवान जेल में ड्यूटी के लिए जाते वक्त कर दी गयी थी. इस मामले में खुलासे के बाद यह स्पष्ट हुआ कि होमगार्ड जवान की जान सद्दाम व बिट्टू की गोली से गयी थी. सद्दाम ने अपनी पिस्टल से दो गोली होमगार्ड जवान के शरीर में उतारी थी. वहीं, तीसरी गोली बिट्टू ने मारी थी. यह हत्या जेल में बंद कुख्यात अपराधी व पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के साजिशकर्ता लड्डन मियां व चंदन सिंह के इशारे पर की गयी थी. जेल से निकलने के छठे दिन सद्दाम ने अपने साथी बिट्टू व वजीर के साथ मिलकर होमगार्ड जवान की हत्या कर दी थी. पुलिस ने यह खुलासा वजीर की गिरफ्तारी के बाद किया था.
एसआईटी लगातार कर रही छापेमारी
होमगार्ड हत्याकांड में फरार सद्दाम व बिट्टू की तलाश में एसआईटी टीम लगातार छापेमारी में जुटी है. टीम ने उसकी तलाश में मोतिहारी, बेतिया से लेकर गोपलगंज व यूपी के सीमावर्ती जिले में छापेमारी की है. एसआईटी को सूचना मिली है दोनों लखनऊ व मुरादाबाद में छिपे हैं. इसके बाद एसआईटी वहां के लिए रवाना हो गयी है. एसआईटी ने यूपी एसटीएफ व दोनों जिलों के एसपी को भी इन दोनों की पूरी बायोडाटा उपलब्ध कराते हुए गिरफ्तारी में सहयोग मांगा है. इधर, पुलिस इन दोनों के परिवार पर भी दबाव डाल कर आत्मसमर्पण कराना चाह रही है. बड़हरिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने मंगलवार को इन दोनों के घर पहुंच कर शीघ्र हाजिर नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही.
क्या कहते हैं सीवान एसपी
होमगार्ड हत्या में फरार सद्दाम व बिट्टू की तलाश जारी है. उनके यूपी में छिपे होने की सूचना पर एसआईटी उन्हें दबोचने में जुट गयी है. कुख्यात लड्डन व चंदन पर शीघ्र प्रक्रिया पूरी कर दोनों को शीघ्र रिमांड कराया जायेगा.सौरभ कुमार शाह, एसपी, सीवान.