21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध की दुनिया में फिर सक्रिय हुआ कुख्यात चंदन, एक ही दिन दो लोगों से मांगी रंगदारी

सीवान : प्रेम कुशवाहा हत्याकांड में जेल से रिहा होने के बाद कुख्यात चंदन सिंह अपराध की दुनिया में एक बार फिर सक्रिय होने लगा है. एक ही दिन उसने दो लोगों से रंगदारी मांग कर अपने मंसूबे को बता दिया है. 21 दिसंबर को दरौली के ओइनी गांव निवासी कुख्यात चंदन सिंह एक बाइक […]

सीवान : प्रेम कुशवाहा हत्याकांड में जेल से रिहा होने के बाद कुख्यात चंदन सिंह अपराध की दुनिया में एक बार फिर सक्रिय होने लगा है. एक ही दिन उसने दो लोगों से रंगदारी मांग कर अपने मंसूबे को बता दिया है. 21 दिसंबर को दरौली के ओइनी गांव निवासी कुख्यात चंदन सिंह एक बाइक से अपने दो साथियों के साथ पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष फौजदार चौहान के घर पहुंचा और 30 हजार की रंगदारी मांगी. रंगदारी की रकम नहीं पहुंचाने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दे डाली.

मामले में फौजदार चौहान के आवेदन पर दरौली थाने में प्राथमिकी दर्ज है. इसी दिन चंदन ने मैरवा के दाे व्यवसायियों व सिसवां निवासी कृष्ण प्रताप सिंह उर्फ बड़ू सिंह से 30 लाख की रंगदारी मांगी. इस मामले में भी मैरवा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार सिसवां के प्रमोद सिंह व कृष्ण प्रताप सिंह के बीच जमीन विवाद है, जिसको लेकर प्रमोद सिंह गांव के ही व्यास सिंह और तेज बहादुर सिंह के पास पहुंचे. इन दोनों के माध्यम से अजय सिंह व चंदन सिंह से संपर्क हुआ और कृष्ण प्रताप को सबक सिखाने की बात हुई. इसके बाद चंदन ने रंगदारी मांगी. पुलिस ने चंदन के साथ ही इन सभी को भी आरोपित किया है.

पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष व व्यवसायी से रंगदारी मांगे जाने के बाद दहशत में हैं लोग
पुलिस दोनों के आवेदन पर मामला दर्ज कर चंदन की गिरफ्तारी में जुटी
क्या कहते हैं अधिकारी
चंदन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है. निकटवर्ती यूपी पुलिस से भी सहयोग मांगा गया है. शीघ्र ही वह सलाखों के पीछे होगा.
सौरभ कुमार शाह, एसपी, सीवान
एक दर्जन मामलों का आरोपित है चंदन
दरौली थाने के ओइनी गांव निवासी चंदन सिंह एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में आरोपित है. चंदन 29 ,अगस्त 2015 को मैरवा के कपड़ा व्यावसायी प्रेम कुशवाहा हत्याकांड के बाद चर्चा में आया. हालांकि इस मामले में अभियोजन द्वारा साक्ष्य के अभाव में चंदन सहित अन्य आरोपितों को बरी कर दिया गया. इधर, करीब दो माह पूर्व बरी होकर जेल से निकलने के बाद चंदन फिर से अपराध की दुनिया में अपनी सक्रियता कायम करना चाहता है. पुलिस की मानें तो वह अब अपने पुराने ग्रुप से अलग होकर अपना धंधा चलाने का प्रयास कर रहा है. चंदन ने कुछ ऐसे मामलों को भी अंजाम दिया है, जो पुलिस के सामने नहीं आ सके हैं. वहीं वर्तमान में वह शराब तस्करी के धंधा कर रहा है.
गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
एक ही दिन दो मामलों में रंगदारी मांगने के बाद पुलिस गंभीर है. एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने दरौली व मैरवा थाने की एक संयुक्त टीम का गठन किया है, जो चंदन व अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी है. आरोपितों के मोबाइल का सीडीआर व टावर लोकेशन निकालकर भी पुलिस खंगाल रही है. साथ ही मामले में कुछ अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें