महाराजगंज : अनुमंडल शहर के सिहौंता बाजार शिवमंदिर निवासी अरुण कुमार गल्ला व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर अपराधियों ने हथियार के बल पर 70 हजार नकद मोबाइल समेत बाइक छीन लेने का मामला प्रकाश में आया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के सिहौंता बाजार स्थित शिवमंदिर निवासी अरुण कुमार व विजय कुमार बाइक से जनता बाजार से व्यवसाय के सिलसिले में लहना वसूली कर घर लौटने के क्रम में महाराजगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ा व गोरौली स्थित शिव मंदिर के पास दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में अपराधियों ने व्यवसायी कि बाइक में आमने-सामने बाइक में धक्का मारकर बाइक से गिरा दिया.
बाइक से गिरने के बाद अपराधियों ने व्यवसायियों को जमकर मारपीट की. इसी क्रम में अपराधियों ने अरुण कुमार को चाकू मारकर घायल कर दिया. वहीं जब विजय कुमार अरुण कुमार को बचाने का प्रयास किया तो अपराधियों ने विजय कुमार को भी मारपीट कर घायल कर दिया इसी क्रम में व्यवसायियों से 70 हजार रुपये नकद, मोबाइल व बाइक छीन कर लेते गये. वहीं भागने के क्रम में अपराधियों की बाइक छूट गयी. अरुण कुमार के शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग दौड़ कर आते हैं
तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया. जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं घटना कि सूचना मिलते ही महाराजगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर बाइक को अपने कब्जे में कर थाने ले आयी. ग्रामीणों का कहना है कि जिस बाइक से अपराधी आये थे. वह बाइक घटना स्थल पर ही छूट गयी है, अगर पुलिस सही से जांच करे तो बाइक किसकी है. कहीं वह भी चोरी की तो नहीं है.
अगर वह बाइक अपराधियों के नाम से होगी तो आराम से पुलिस प्रशासन अपराधियों को धर दबोच ने में आसानी होगी. अगर चोरी की हुई तो फिर अपराधियों तक पहुंचना मुश्किल होगा. महाराजगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल ने कहा कि अपराधी शीघ्र ही गिरफ्त में होंगे. इसके लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.