मैरवा : दरौली थाना क्षेत्र के करोम गांव के मदन सिंह का पुत्र विवेक सिंह सीमावर्ती उतर प्रदेश के भाटपार रानी थाना क्षेत्र में बाइक चोरी करने के आरोप में पकड़ा गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस दबिस में उसने बिहार के चार अन्य अपराधकर्मियों का नाम उजागर किया है. हालांकि भाटपाररानी पुलिस नाम बताने से कतरा रही है.
परंतु यह चर्चा है कि मैरवा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती बांसोपट्टी गांव में शराब के धंधे में लिप्त आधा दर्जन अपराधी वहां अपना अड्डा बनाए हुए हैं . शराब बिक्री के लिए ही इन्हें बाइक चोरी करनी पड़ रही है. इस गिरोह में कुख्यात चंदन सिंह का भी नाम आ रहा है चर्चा यह भी है कि कुख्यात चंदन सिंह यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया है हालांकि इस संबंध में भाटपाररानी पुलिस इंकार कर रही है.
इस मामले में मैरवा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया चंदन सिंह की गिरफ्तारी की घटना की पूष्टि नहीं हो पाई है.