शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में नहीं मिले थे सभी लोग
Advertisement
ड्यूटी से गायब िमले डॉक्टरों सहित 13 कर्मियों से जवाब तलब
शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में नहीं मिले थे सभी लोग सीवान : सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने ड्यूटी से गायब रहने वाले चार डॉक्टरों सहित 13 स्वास्थ्यकर्मियों से शो कॉज किया है. सिविल सर्जन ने बताया कि मरीजों की हमेशा शिकायत रहती थी कि ओपीडी में डॉक्टर और कर्मचारी समय से नहीं […]
सीवान : सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने ड्यूटी से गायब रहने वाले चार डॉक्टरों सहित 13 स्वास्थ्यकर्मियों से शो कॉज किया है. सिविल सर्जन ने बताया कि मरीजों की हमेशा शिकायत रहती थी कि ओपीडी में डॉक्टर और कर्मचारी समय से नहीं आते हैं. शुक्रवार को करीब पौने नौ बजे औचक निरीक्षण के क्रम में चार डॉक्टर तथा नौ स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी पर नहीं मिले.
उन्होंने बताया कि सभी से इस संबंध में शो कॉज किया गया है. शुक्रवार को निरीक्षण के बाद शनिवार को ओपीडी के सभी विभागों में डॉक्टर समय से बैठ गये तथा मरीजों का उपचार किया.
करीब दस साल से अनधिकृत रूप से छुट्टी पर हैं जिले के आठ सरकारी डॉक्टर : जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों के करीब आठ डॉक्टर बिना विभाग को किसी प्रकार की सूचना दिये करीब 10 साल से अनधिकृत रूप से छुट्टी पर हैं. इन आठ डॉक्टरों में तीन डॉक्टरों पर विभाग द्वारा प्रपत्र क गठित कर दिया गया है. इन तीन डॉक्टरों में एक डॉक्टर को विभाग ने सेवा मुक्त करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है.
गायब रहने वाले डॉक्टरों में जीरादेई पीएचसी के तत्कालीन प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉ ध्रुव देव माली अप्रैल, 2010 से, सदर अस्पताल के डॉ इंद्र मोहन जून, 2012 से, सदर अस्पताल के डॉ रंजीत कुमार जून, 2012 से, दरौंदा पीएचसी के डॉ हरिशंकर सिंह जून, 2016, भगवानपुर पीएचसी के डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय फरवरी ,2016 से, महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ दिनेश कुमार मार्च 2017 से, सदर अस्पताल के डॉ चंद्रदीप कुमार विभाग की आठ अगस्त, 2016 की अधिसूचना से निलंबित तथा पीएचसी बड़हरिया की डॉ रूचिता ऋचा 24 जनवरी ,2017 से मातृत्व अवकाश में है तथा अभी तक योगदान नहीं किया है.
24 घंटे बाद भी नहीं हुई अपहृता की मेडिकल जांच
जिले के मुफस्सिल थाने के बरहन गोपाल गांव की बरामद अपहृता की चौबीस घंटे बाद भी सदर अस्पताल में मेडिकल जांच नहीं हो पायी. एसआई जेपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अपहृता ने जब कोर्ट में अपने प्रेमी के साथ सरेंडर कर दिया तो कोर्ट द्वारा मेडिकल जांच कराने का अादेश दिया गया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे से बरामद लड़की की मेडिकल जांच कराने के लिए सदर अस्पताल में भटक रहा हूं. लेकिन अभी तक जांच नहीं हो पायी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सिविल सर्जन एवं उपाधीक्षक से कल और आज भी मिला.
शुक्रवार की देर शाम तक जब मेडिकल जांच नहीं हुई तो उन्होंने उसे महिला अल्पवास गृह में रख दिया. शनिवार की सुबह फिर लड़की को लेकर मेडिकल जांच कराने सदर अस्पताल पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement