28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरी का पोखरे में मिला शव

दुखद. 11 से गायब थी किशोरी, परिजनों को हत्या की आशंका युवती के हाथ पर मिला एकेडी व बीओ लिखा गुठनी : चार दिन से गायब चल रही थाना क्षेत्र के जमुआव गांव निवासी एक किशोरी का शव पोखरे में मिला. शव मिलने की सूचना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. लोग भागते […]

दुखद. 11 से गायब थी किशोरी, परिजनों को हत्या की आशंका

युवती के हाथ पर मिला एकेडी व बीओ लिखा
गुठनी : चार दिन से गायब चल रही थाना क्षेत्र के जमुआव गांव निवासी एक किशोरी का शव पोखरे में मिला. शव मिलने की सूचना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. लोग भागते हुए मौके पर पहुंचे. शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. वहीं, किशोरी के हाथ पर अंग्रेजी में एकेडी लिखा हुआ मिला. वहीं, उसकी घड़ी बंद थी जो 9.30 समय दर्शा रही थी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गयी.
थाना क्षेत्र की जतौर पंचायत के जमुआव गांव निवासी दुर्गा राजभर की 14 वर्षीया पुत्री रूमन कुमारी गत सोमवार की अहले सुबह घर से एक महिला के बुला के ले जाने पर गयी और फिर वापस नहीं आयी. परिजनों ने काफी खोजबीन की परंतु उसका अता-पता नहीं चल सका. थक-हार कर परिजनों ने गुठनी पुलिस को सूचना दी, लेकिन गुठनी पुलिस ने आवेदन लेने से इन्कार करते हुए कुछ दिन प्रतीक्षा करने की बात कही. परिजन उसकी खोज में इधर-उधर भटक रहे थे.
परिजनों ने जनता दरबार में किशोरी की खोज करने की गुहार लगाने की ठान ली. वे सुबह जिला मुख्यालय आने की तैयारी में थे. इसी बीच शौच को गये ग्रामीणों से किशोरी का शव मिलने की बात सुनी. जब वे पोखरे पर पहुंचे तो शव देख उनके पैर के नीचे से जमीन सरक गयी. परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे.
शरीर पर नहीं मिला कोई जख्म का निशान
पोखरे से रूमन का शव निकाल उसका निरीक्षण किया गया, तो शरीर पर कोई जख्म का निशान नहीं मिला. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या गला दबाकर की गयी है. उसके बायें हाथ की हथेली पर अंग्रेजी में एकेडी व बीओ लिखा हुआ था. किशोरी के दाहिने हाथ में बंधी गोल्डेन रंग की घड़ी की सूई 9:30 मिनट पर बंद दिखा रही थी.
किशोरी की मौत के बाद कोहराम
पोखरे से शव मिलने के बाद रूमन के परिजनों का रो-रो के हाल बुरा है. रूमन अपनी चार बहनों में सबसे छोटी थी. पिता दुर्गा राज भर मजदूरी का काम करके परिजनों का पालन-पोषण करते हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. रूमन का एक भाई संजीत काफी दिनों से बीमार है. उसका इलाज चल रहा है. संजीत और उसकी दादी शव देखते ही रो पड़े.
परिजनों ने लगाया हत्या कर शव फेंकने का आरोप
किशोरी का शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या कर शव पोखरे में फेंकने का आरोप लगाया है. युवती के भाई रंजीत ने आरोप लगाया कि जब मैंने पुलिस को आवेदन दिया, तो आवेदन लेने से इन्कार करते हुए प्रतीक्षा करने को कहा. उसने कहा कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती, तो शायद मेरी बहन की जान बच सकती थी. पुलिस से बार-बार आग्रह के बाद भी सुनवाई नहीं हुई. हमलोग इस दौरान काफी परेशान रहे. मैं गुरुवार को पुलिस कप्तान के जनता दरबार में जाकर आवेदन देने वाला था कि पोखरे में शव होने की सूचना मिल गयी.
सोमवार को जो महिला रूमन को बुलाकर ले गयी थी उसके संबंध में भी पुलिस को बताया गया था.
थानाध्यक्ष ने कहा, नहीं दिया गया कोई आवेदन
पोखरे से युवती के शव मिलने के संदर्भ में तमाम तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं. हालांकि मौत के संबंध में कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है. वहीं, थानाध्यक्ष ने भी इस संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कही. परिजनों का आवेदन नहीं लेने के संबंध में बताया कि मुझसे परिजन नहीं मिले थे और ना ही कोई सूचना दी थी. मुझे पोखरे में शव होने को सूचना दी गयी तब जाकर मामले की जानकारी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें