सीवान : सीवान पुलिस को एक हफ्ते में दूसरी बड़ी सफलता हाथ लगी है. लगता है कि पुलिस जिले में नासूर बन चुके वाहन चोर गिरोह पर प्रहार करने में जुट गयी है. आये दिन जिले में वाहन चोरी की बढ़ती घटना से आम जनता त्रस्त है. पिछले सोमवार को भी पचरुखी चीनी मिल के नजदीक से बड़े अपराध की योजना बनाते सात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोबाइल, कारतूस व बाइक भी बरामद की गयी थी.
यह सफलता भी सहायक पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को मिली. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पचरुखी थाने की चीनी मिल के समीप आधा दर्जन से अधिक अपराधी इकट्ठा होकर किसी बड़ी घटना का अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इनके पास से नौ मोबाइल फोन, दो लोडेड कट्टा, तीन बाइक व एक लोहे की फाइटर बरामद की गयी थी. गिरफ्तार अपराधियों में पचरुखी थाने के सुपौली का प्रेम कुमार सिंह, पिंटू कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह व मनीष कुमार महतो,
पचरुखी थाने के ही गंभरिया गांव का गणेश कुमार महतो, सुमित कुमार यादव तथा जामो बाजार थाने के पलटूहाता गांव का अखिलेश कुमार सिंह शामिल था. इनका लीडर सुपौली का प्रेम कुमार सिंह व पलटूहाता का अखिलेश सिंह शामिल था. अखिलेश गाड़ियों की चोरी के बाद उसे खपाने का काम करता था. इनलोगों का जिले में वाहन चोरी के बड़े कारोबार चलाने का मामला सामने आया था. साथ ही इनलोगों से बरामद एक दर्जन मोबाइल का सीडीआर खंगाला गया, तो मामला आगे बढ़ता गया. पुलिस ने जब छापेमारी और जांच शुरू की तो कई तथ्य सामने आये. इससे प्राप्त कुछ नंबरों को जब सर्विलांस पर रखा गया और मामले में कार्रवाई जारी रही, तो वाहन चोरों के एक बड़े अंतरजिला गिरोह को दबोचने में सफलता मिली.