22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 जिलाबदर, 25 लगायेंगे प्रतिदिन थाने में हाजिरी

सीवान : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने समाहरणालय के सभा कक्ष में गुरुवार को चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिये. गौरतलब हो कि महाराजगंज लोक सभा उप चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मीणा के निर्देश पर सहायक समाहर्ता सह वरीय पदाधिकारी आदर्श आचार […]

सीवान : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने समाहरणालय के सभा कक्ष में गुरुवार को चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिये.

गौरतलब हो कि महाराजगंज लोक सभा उप चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मीणा के निर्देश पर सहायक समाहर्ता सह वरीय पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता कोषांग आलोक रंजन घोष के नेतृत्व में पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता का शक्ति से अनुपालन किया जा रहा है.बुधवार की देर रात्रि तक जिले में विशेष अभियान चला कर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कुल 123 मामले दर्ज करते हुए.

वाहन मालिकों से जुर्माना के तौर पर दो लाख 80 हजार 150 सौ रुपये की राशि वसूल की गयी. वाहनों के दुरुपयोग के मामले में पांच प्राथमिकी एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र अधिनियम के उल्लंघन के मामले में कुल दो प्राथमिकी, संपत्ति निरूपण के मामले में एक प्राथमिकी, मतदाताओं को नकद व सामान देकर प्रभावित करने के मामले में एक प्राथमिकी व अन्य मामले में कुल पांच प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं.

शराब जब्त

महाराजगंज उपचुनाव को शांति व निष्पक्षता पूर्ण संचालन क रने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर पूरे जिले में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा भी सघन छापेमारी की जा रही है. बुधवार की देर रात्रि तक उत्पाद विभाग के टीम ने छापेमारी कर एक हजार 79 लीटर शराब जब्त की, जिसमें 724 लीटर देशी शराब, 223 लीटर विदेशी शराब, 95 लीटर महुआ की शराब व 37 लीटर बियर शामिल है.

13 किये गये जिलाबदर

महाराराजंग लोक सभा उप चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं स्वतंत्र माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार के प्रतिवेदन के आधार पर जिला दंडाधिकारी गोपाल मीणा ने बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 के तहत कार्रवाई करते हुए जिले के अब तक कुल 13 असामाजिक तत्वों को जिलाबदर करने का निर्देश दिया है.

ये सभी 13 असामाजिक तत्व छह जून तक जिलाबदर रहेंगे एवं प्रशासन द्वारा निदेशित थानों में प्रतिदिन सुबह सात बजे अपराह्न् दो एवं संध्या सात बजे अपनी हाजिरी लगायेंगे. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी लोकेश कुमार झा के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के मुस्ताफाबाद निवासी ध्रुव साह, भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के माधर निवासी मनमोहन मिश्र, बसंतपुर थाना क्षेत्र के ख्यावपुर निवासी अयूब मियां ,भोपतपुर निवासी राजकुमार प्रसाद व डमछो निवासी शिवजी राय, गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के मुस्ताफाबाद निवासी भिखर महतो, महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी गोपाल कुमार सोनी व पसनौली निवासी बिनोद कुमार सिंह एवं भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सागर सुल्तानपुर निवासी, कुरानुद्दीन, भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौड़िया निवासी शत्रुघ्न सिंह व अखिलेश सिंह एवं महाराजगंज थाना क्षेत्र के बगौछा निवासी सुनील कुमार उर्फ भेड़ा एवं पसनौली निवासी राहुल सिंह को जिलाबदर किया गया है.

25 लोगों को लगानी होगी हाजिरी

महाराजगंज उप चुनाव को शांतिपूर्वक कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर एहतिहात बरती जा रही है. पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार के प्रतिवेदन के आधार पर जिला दंडाधिकारी गोपाल मीना ने दो बार में तत्काल प्रभाव से जिले के 25 दागी व्यक्तियों को 6 जून तक निर्देशित थानों में प्रतिदिन तीन बार जाकर हाजिरी बनाने को निर्देश जारी किया है.

डीपीआरओ के जारी विज्ञप्ति के अनुसार बसंतपुर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर नंद निवासी प्रमोद सिंह, मगही निवासी शर्मा प्रसाद व डमछो निवासी शंभु राय दरौली थाना में हाजिरी देंगे. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लिलारो निवासी प्रेम पंडित दरौली थाना में हाजीरी देगें. वहीं जामो थाना क्षेत्र के मुसहरी निवासी काशिम मियां व जामो बाजार मठिया जगरनाथ चमार दरौली थाने में जाकर हाजिरी देंगे.

भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी ब्रजेश ठाकुर व सलेमपुर निवासी प्रकाश सिंह भी दरौली थाने में हाजिरी देंगे. डीपीआरओ ने बताया कि महाराराजगंज थाना क्षेत्र के सिकटियां निवासी नागदेव प्रसाद, आकिल टोला निवासी छुट्ठु पंडित, मोहन बाजार निवासी संजय मांझी, काशी बाजार निवासी अलीजान मियां, मोहन बाजार निवासी हरिहर महतो व पसनौली निवासी बलवंत सिंह उर्फ बुलेट सिंह गुठनी थाने में, महाराराजगंज थाना क्षेत्र के ही हल्दीहटा निवासी राजेश कुमार उर्फ राजेश कुमार गुप्ता उर्फ जिलेबिया, महाराराजगंज थाने में, बसंतपुर थाने के विठुना निवासी अरबिंद सिंह को दरौली थाने व विठुना निवासी ही गोबिंद सिंह व मिथुन उर्फ कल्लु को गुठनी थाने, जामो बाजार थाना क्षेत्र के सुरजपुर खुर्द निवासी धर्मेंद्र नट को दरौली थाने, गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लद्दी सरारी निवासी राजू दूबे व मुस्ताफाबाद निवासी छठ्ठु मांझी को गुठनी थाने, महाराजगंज थाना क्षेत्र के चकमहमुदा निवासी हरेस सिंह को सिसवन थाने, देवरिया निवासी भीम सिंह को दरौली थाने, देवरिया निवासी अजरुन सिंह को गुठनी थाने व तक्कीपुर निवासी मनीष राय को सीवान मुफस्सिल थाने में तत्काल प्रभाव से छह जून तक दिन में तीन बार प्रात: सात बजे अपराह्न् दो बजे व संध्या सात बजे निर्दशित थानों में जाकर हाजिरी लगायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें