मैरवा : थाना के बैंकुठछापर गांव में मारपीट को लेकर मुकदमा के लिए पीड़ित परिवार तीन दिनों से थाने का चक्कर काट रहा है. शुक्रवार को जमीन पर कब्जा करने के लिए दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें साहबान अंसार, जोहरा खातून, हाबुन नेशा घायल हो गये थे.
थाने में घायल सहबान के आने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हो सका. सहबान के परिजनों ने आवेदन लेकर थाने में जाने के बाद थाने से डांटकर भगा देने का आरोप लगाया है. उनके लड़के द्वारा यह भी कहा है कि पहले थाने में आने के बाद भी विपक्षी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित परिवार का मुकदमा दर्ज नहीं होने से वह हताश होकर वह एसपी के यहां जाकर न्याय की गुहार लगायी. अपने आवेदन में सहबान ने कहा है कि घर के बगल के कुछ लोग विवादित जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. साथ ही हमारी खोप को भी तोड़ दिया गया.
मेरे घर कोई सदस्य नहीं था, जिसका फायदा उठाकर घर के आगे रखे सारा सामान बर्बाद कर दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि पीड़ित के परिजन थाने में आये थे. उनसे आवेदन मांगा गया था. लेकिन तीन दिन बाद भी सहबान अंसारी आवेदन नहीं लाये हैं. दूसरे पक्ष द्वारा आवेदन दिये जाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आवेदन मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा.