सीवान : हुसैनगंज थाने के बधौनी में सोमवार की सुबह करीब दस बजे पुरानी रंजिश को लेकर हमलावरों ने खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल व्यक्ति स्व गौहर हुसैन का पुत्र खुर्शीद अहमद है. इससे आक्रोशित भीड़ ने हमलावर हसरत मियां की लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से मार कर हत्या कर दी. घायल खुर्शीद अहमद ने पुलिस को बताया कि खेत में काम कर रहे थे. इसी बीच दरवेशपुर निवासी शातिर अपराधी बड़कू मियां का छोटा भाई हसरत मियां उर्फ छोटकू मियां अपने साथियों के साथ खेत में आया और किसी बात को लेकर उलझ गया.
पीड़ितनेबताया कि इसके बाद उसने मेरे ऊपर फायर कर दिया. गोली मेरे सिर को के ऊपर से निकल गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने छोटकू मियां को ईंट-पत्थर और चाकू से मार कर घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. ग्रामीणों ने घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया है. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि सुबह 11.14 मिनट पर बघौनी के मुखिया का फोन आया कि गांव के खेत में फायरिंग हो रही है. इसी सूचना पर मैंने एसआइ मनोज कुमार को बघौनी गांव भेजा, लेकिन घायल खुर्शीद इलाज कराने अस्पताल आ गये. उन्होंने बताया कि इसी क्रम में सूचना मिली कि एक व्यक्ति की हत्या कर लाश को फेंक दिया गया है.
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर जाने पर पता चला कि मृतक अपराधी बड़कू मियां का छोटा भाई हसरत मियां है. घटनास्थल को देखने से प्रतीत हो रहा था कि करीब छह घंटे पहले इसकी हत्या कर लाश को फेंका गया है. मृतक हसरत मियां उर्फ छोटकू मियां अपराधी विश्वकर्मा बिंद का साथी था. अपराधी बड़कू मियां का भाई था. अभी वर्तमान में बड़कू मियां और विश्वकर्मा बिंद जेल में बंद हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने दी लालू को सलाह, कहा- अपने ‘कन्हैया’ का इलाज इस डॉक्टर से कराएं