रघुनाथपुर : भगवानपुर हाट के सराय पड़ौली मुसहर टोली में पुलिस पर हुआ हमला जिले के लिए नयी बात नहीं है. इससे पूर्व भी शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने गयी रघुनाथपुर पुलिस टीम पर एक बार नहीं बल्कि तीन बार हमला हो चुका है. इस दौरान थानाप्रभारी संजीव कुमार सिंह निराला पर कारोबारियों द्वारा फायर भी झोंका गया था,
जिसमें वे बाल-बाल बच चुके हैं. यूं कहा जाये तो रघुनाथपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला हर समय शराब कारोबारियों के निशाने पर रहे हैं तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र की भौगोलिक बनावट ऐसी है कि यूपी के बलिया से सरयू नदी पार होकर आसानी से शराब का धंधा फल फूल रहा है.