पचरूखी : थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में शुक्रवार की देर रात्रि ससुराल वालों ने एक विवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दी. इस मामले में मृतका के भाई मुसिल थाना क्षेत्र के भदौरा गांव निवासी गांधी सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में भाई ने ससुर रघुनाथ सिंह, सास देवांती देवी, ज्येष्ठ विनोद सिंह, जेठानी चिंता देवी, देवर प्रमोद सिंह व देवरानी पर दहेज के साथ ही संपत्ति हड़पने के लिये गला दबा कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
भाई गांधी ने बताया कि मेरे बहन प्राणपति देवी की शादी वर्ष 2001 में पचरूखी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी रघुनाथ सिंह के पुत्र उपेंद्र सिंह के साथ हुई थी. शादी के बाद से मेरी बहन को दहेज के लिये प्रताड़ित किया जाने लगा. यह जानकारी कई बार उसने दी थी. दहेज को ले और उसकी संपत्ति हड़पने की नियत से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया गया. मेरी बहन को चार पुत्र है. थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.