सीवान : शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने का अभियान शुरू हो गया है. सोमवार को सड़क किनारे अवैध पार्किंग के अभियान के अगले दिन एसडीएम अमर समीर व एएसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में जाम मुक्त शहर के अभियान को लेकर बैठक की गयी. इसमें दाहा नदी पुल से बबुनिया मोड़ तक घोषित नो पार्किंग व वेंडिंग जोन का कड़ाई से पालन करने की रणनीति बनी. नगर पर्षद के ईओ को ठेला, वेंडर का रजिस्ट्रेशन कर ठेलों को नंबर आवंटित करने का आदेश दिया गया.
यह कार्य दो दिनों में पूरा कर उसके लिए वेंडिंग जोन बनाने की बात कही गयी है. शहर में पार्किंग के लिए चिह्नित स्थान बैलहट्टा पोखरा, आंदर ढाला ओवरब्रिज के नीचे, पुलवा घाट के पास व गोपालगंज मोड़ के नजदीक पार्किंग स्थल पर ही गाड़ी पार्क करने की व्यवस्था की जाये. साथ ही सड़क किनारे टेंपो लगाने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है.
इसके लिए भी स्थान निर्धारित कर प्रचार-प्रसार किया जायेगा. नगर पर्षद द्वारा ट्रैफिक मित्र की तैनाती की बात कही गयी और कहा गया कि दो दिनों के अंदर प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसका ट्रैफिक पुलिस उपयोग करेगी. इनको अतिक्रमण मुक्त स्थल पर फिर से अतिक्रमण न हो यह भी देखना होगा.