Advertisement
विवाहिता को फंदे से लटकाकर मार डाला
ससुरालवाले घर छोड़ फरार, मासूम पुत्र का रो-रो कर बुरा हाल थाना क्षेत्र के निकरी विश्वनिया गांव की घटना दरौली : दहेज लोभियों ने विवाहिता की गला घोंट कर हत्या कर दी और उसके लाश को ठिकाने लगा दिया. फिर वे लोग घर छोड़कर फरार हो गये. इतना ही नहीं, उनलोंगो ने मृतका के मासूम […]
ससुरालवाले घर छोड़ फरार, मासूम पुत्र का रो-रो कर बुरा हाल
थाना क्षेत्र के निकरी विश्वनिया गांव की घटना
दरौली : दहेज लोभियों ने विवाहिता की गला घोंट कर हत्या कर दी और उसके लाश को ठिकाने लगा दिया. फिर वे लोग घर छोड़कर फरार हो गये. इतना ही नहीं, उनलोंगो ने मृतका के मासूम बेटे को भी गांव पर ही छोड़ दिया. उसे बगल के लोगों ने पनाह दी है. यह घटना दरौली थाना क्षेत्र के निकरी विश्वनिया गांव की है जहां चार पहिया गाड़ी की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने रौशनी को मौत के घाट उतार दिया. यह घटना उसके पति, ससुर, सास, देवर व ननद ने अंजाम दी है. मृतका के पिता व मैरवा थाने के महुआबारी निवासी बुधराम खरवार ने दरौली थाने में अपने बेटी की हत्या कर शव गायब करने का मामला दर्ज कराया है.
प्राथमिकी के अनुसार रागिनी की शादी अप्रैल 2012 में निकरी विश्वनिया निवासी मुरारी खरवार के बेटे राजन खरवार के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में चार पहिया वाहन के लिए दबाव दे रहे थे. विवाहिता रागिनी के साथ मारपीट व प्रताड़ित करते थे.
इसके बाद कई बार दोनों पक्षों में बातचीत कर मामला सलटाया गया था. प्राथमिकी के अनुसार 8 नवंबर को रागिनी ने अपने पिता से फोन पर बताया कि ससुराल वाले फिर से प्रताड़ित कर रहे हैं और घर में बंद कर रखा गया है. सूचना के बाद बुधराम अपने बेटे व अन्य लोगों के साथ अपने बेटी के घर पहुंचे, तो उसके घर पर ताला लटका था. खोजबीन के बाद उनका नाती व रागिनी का बड़ा लड़का अंश कुमार बगल के घर से आया व बोला कि मम्मी की गर्दन से रस्सी बांध कर पंखे से लटका कर जान ली गयी है और तथा लाश लेकर फरार हो गये हैं.
इस मामले में काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चला, तो पीड़ित ने अपनी बेटी की हत्या कर शव गायब करने का मामला दर्ज कराया. इसमें दामाद राजन खरवार, उसके पिता मुरारी खरवार, उसके छोटे भाई, मां, बहन को आरोपित किया है. प्रभारी थानाध्यक्ष उमाकांत यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि घर वाले फरार हैं. मृतका के शव की खोजबीन की जा रही है. मामला दर्ज कर पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement