नगर थाने के बबुनिया रोड की पुलिस चौकी संख्या दो की घटना
Advertisement
खिड़की तोड़कर गहनाें सहित पांच लाख की चोरी
नगर थाने के बबुनिया रोड की पुलिस चौकी संख्या दो की घटना सीवान : नगर थाने के बबुनिया रोड के पुलिस चौकी संख्या दो के सामने स्थित एक बंद मकान का चोरों ने अपना निशाना बनाया. चोरों ने खिड़की तोड़कर 65,000 नकद सहित पांच लाख की संपत्ति चुरा ली. मकान मालिक अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया […]
सीवान : नगर थाने के बबुनिया रोड के पुलिस चौकी संख्या दो के सामने स्थित एक बंद मकान का चोरों ने अपना निशाना बनाया. चोरों ने खिड़की तोड़कर 65,000 नकद सहित पांच लाख की संपत्ति चुरा ली. मकान मालिक अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि वह अपने स्वर्गवासी पिता की अस्थि विसर्जन करने दो नवंबर को हरिद्वार गये थे. रविवार की रात जब वह वापस परिवार सहित हरिद्वार से आये, तो देखा कि मकान के उत्तर दिशा की खिड़की टूटी हुई है. उन्होंने अंदर झांक कर देखा तो गोदरेज की अलमारी टूटी हुई था और पूरा सामान बिखरा पड़ा था.
जब उन्होंने छानबीन की, तो पता चला कि चोरों ने करीब 65000 हजार के आभूषण सहित कीमती सामान चुरा ले गये हैं. उन्होंने बताया कि चोरी गये सामान में सोने की दो हार, एक कंगन, सात अंगूठी, एक सोने का टीका, कान का झाला, चांदी का पॉयजेब हाथ सीकर तथा बड़ा एलईडी तथा 65 हजार रुपये गायब हैं. अभिषेक श्रीवास्तव ने इसकी सूचना नगर थाने को दी. नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement